इटारसी ! नेशनल हाईवे 69 इटारसी और होशंगाबाद के बीच बड़े गांव रैसलपुर में एक वकील के घर बीती रात करीब पांच लोगों ने हथियार के दम पर लगभग आठ लाख रुपए की डकैती कर दी। पहले फरियादी ने बीस लाख रुपए तक की चोरी होने की बात कही थी। हालांकि पुलिस ने केवल डेढ़ लाख रुपए नगद और कुछ जेवर जाना ही माना था, लेकिन शाम तक पुलिस ने करीब पंद्रह तोला सोना जाना स्वीकार किया है।
वरिष्ठ अधिवक्ता इसे डकैती बता रहे हैं जबकि पुलिस ने इसे नकबजनी दर्ज किया है। पीडि़त अधिवक्ता के अनुसार घटना के वक्त उनकी नींद खुली लेकिन चोरों ने उन्हें डराकर कमरे के भीतर बंद होने को मजबूर कर दिया। सूचना के बाद पुलिस पहुंची और जांच शुरू कर दी है। घटना की जानकारी मिलने पर टीआई भूपेंद्र सिंह मौर्य और एसएफएल टीम भी मौके पर पहुंच गई थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम रैसलपुर निवासी अधिवक्ता राघवेंद्र सिंह तोमर के घर रात लगभग 2 बजे आधा दर्जन से अधिक हथियार बंद लोगों ने डकैती डालकर करीब नगदी और सामान सहित आठ लाख रुपए ले गए। फरियादी के अनुसार घटना में 20 तोला सोना, आधा किलो चांदी, ढाई लाख रुपए नगदी, एक एलसीडी टीवी और एक मोबाइल ले गए। हालांकि पुलिस ने करीब पंद्रह तोला सोना चोरी होना बताया है और नगदी महज डेढ़ लाख रुपए। बताया जाता है कि जिस वक्त डकैत एलसीडी खोल रहे थे, तब राघवेन्द्र सिंह तोमर की नींद खुली और उन्होंने देखा कि हाल में चार लोग खड़े होकर एलसीडी खोल रहे थे। बदमाशों की नज़र उन पर पड़ी तो वे लाठी लेकर उनके पीछे दौड़े। किसी तरह वकील अपने कमरे में घुसे और भीतर से दरवाजा बंद कर लिया। घटना के वक्त घर पर वकील तोमर उनकी पत्नी, मां और बहन मौजूद थे।
घटना के विषय में तोमर ने बताया कि जब आरोपियों की आहट बंद हो गई तो आवाज लगाकर मोहल्ले के लोगों और पुलिस को बुलाया। उनका कहना है कि बदमाश एक कमरे में रखी अलमारी उठाकर बाहर ले गए और उसका लॉकर तोडक़र सारे जेवर और पैसे निकाल लिए। बदमाशों ने घर के कपड़े साड़ी, पेंट भी ले गए, एक गुल्लक था उसे भी तोडक़र पैसे निकल लिए।