पिछले काफी समय से वरुण धवन और उनकी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड नताशा दलाल की शादी की काफी चर्चाएं हैं। पिछले ही साल से इन दोनों की शादी की खबरें आती रहती हैं लेकिन अभी तक कोई फिक्स डेट सामने नहीं आई है। हालांकि अब यह बात जरूर खुलकर सामने आ गई है कि वरुण और नताशा ने सगाई कर ली है। करीना कपूर के चैट शो ‘वॉट विमिन वॉन्ट’ में यह बात सामने आई है।
वरुण धवन करीना के इस चैट शो में पहुंचे थे। यहां करीना ने नताशा दलाल को वरुण की मंगेतर कहकर बुलाया, जिससे यह साफ हो गया कि दोनों की इंगेजमेंट हो चुकी है। जब वरुण से शादी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह शादी करना चाहते हैं और उनके घर वाले भी इसके लिए तैयार है। वरुण ने यह भी कहा कि उन्हें और नताशा को लिव-इन रिलेशनशिप में रहने से कोई दिक्कत नहीं है लेकिन दोनों के परिवार चाहते हैं कि वे शादी कर लें।