भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में आज बोगदा पुल के समीप स्थित एक निजी चार पहिया वाहन के शोरूम में आग लगने से लाखों रूपए कीमत का सामान जलकर नष्ट हो गया। दमकल सूत्रों के अनुसार सुबह शोरूम में आग लगने की सूचना के तत्काल बाद दमकल वाहन मौके पर पहुंचे गये। वहां रखे चार पहिया वाहनों को शोरूम से बाहर निकाला गया, लेकिन इस बीच वहां रखा अन्य सामान जलकर नष्ट हो गया।
लगभग 15 दमकल वाहनों की मदद से शोरूम में लगी आग पर काबू पा लिया गया। शार्ट सर्किट होने के कारण वहां रखे इंजन आयल में आग पकड ली और देखते ही देखते आग भयावह हो गयी। फिलहाल नुकसान का आंकलन नहीं किया गया है, लेकिन एक अनुमान के मुताबिक वहां रखा लाखों रूपए कीमत का सामान जलकर नष्ट हो गया है।