दतिया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा प्रदेश सरकार पुल-पुलिया तथा अन्य निर्माण कार्यो के साथ-साथ गरीब व किसानों की जिन्दगी बनाने के लिए कटिबद्ध है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना इसमें सबसे अहम् कड़ी साबित हो रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री के प्रति आभार जताते हुए कहा कि खुशी की बात है प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ प्राप्त करने में दतिया जिला पूरे देश में सिरमौर बना है। चौहान आज दतिया में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत् किसानों को बीमा दावा भुगतान के प्रमाण पत्र वितरित कर रहे थे। मुख्यमंत्री की मौजूदगी में दतिया स्टेडियम परिसर में आयोजित हुए भव्य कार्यक्रम में 16 हजार 260 किसानें को 9 करोड़ 39 लाख राषि के प्रमाण पत्र वितरित किए गए। चौहान ने दतिया में विकास के आदर्श एवं ऐतिहासिक मॉडल को जमीनी हकीकत बनाने के लिए स्थानीय विधायक एवं जनसम्पर्क व जल संसाधन मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र के प्रयासों की खुलकर सराहना की। वर्ष 2022 तक सभी जरूरतमंदों को मकान मालिक बनाने पर जोर देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ऐसा कानून बनाने जा रही है, जिससे मध्यप्रदेश की धरती पर हर गरीब रिहायशी जमीन का मालिक हो जाएगा। चौहान ने कहा कि हम प्रदेश के युवाओं को नौकरी मांगने वाले नहीं, नौकरी देने वाले सफल उद्यमी बनाएंगे।मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश भर के साईकिल रिक्षा चालकों को ई-रिक्शा मालिक बनाया जाएगा। उन्होंने कहा समाज के समग्र विकास की कड़ी में प्रदेश सरकार उज्जवला योजना के तहत बीपीएल परिवार की महिलाओं को भी अभियान बतौर रसोई गैस कनेक्शन दे रही है। साथ ही दतिया शहर के किला चौक का रीडेंशीफिकेशन कर इसे ग्वालियर के महाराज बाडा की तर्ज पर विकसित कराया जाएगा। दतिया जिले की बडौनी नगर पंचायत विकास के लिए एक करोड़ रूपये की राशि मंजूर करने की घोषणा की भी उन्होंने की। मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉ. नरोत्तम मिश्र के प्रयासों की बदौलत दतिया में जहां मेडीकल कॉलेज जेसे बड़े-बड़े विकास कार्य हुए हैं, वहीं यहां हवाई पट्टी भी बनाई गई है। इससे दतिया के उद्योगिक विकास में तेजी आएगी। चौहान ने भाण्डेर विधायक घनश्याम पिरोनिया की मांग पर उनाव को तहसील बनाने और सेवढा विधायक प्रदीप अग्रवाल की मांग पर इंदरगढ़ में आईटीआई कॉलेज खोलने की घोषणा भी इस मौके पर की। प्रदेश की योजनायें अन्य प्रदेशों के लिए उदाहरण : डॉ. नरोत्तम मिश्र जनसंपर्क एवं जल संसाधन मंत्री डॉ. नरेात्तम मिश्र ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सेना सीमा पर शौर्य पूर्वक देश का मस्तक ऊंचा कर रही है, उसी तरह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शुरू की गई किसान हितैषी योजनाओं की बदौलत मध्यप्रदेश के किसान खेती में लाभ का धंधा बनाने में जुटे हैं। डॉ. मिश्र ने कहा मध्यप्रदेश अब बीमारू राज्य से विकसित राज्य की श्रेणी में आ गया है। मध्यप्रदेश की कृषि विकास दर की सराहना देश भर में : श्रीमती माया सिंह दतिया जिले की प्रभारी एवं नगरीय विकास व आवास मंत्री श्रीमती माया सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री चौहान द्वारा किसानों के हित में लिए सभी निर्णय क्रांतिकारी रहे हैं। कार्यक्रम में विधायक घनश्याम पिरोनिया व प्रदीप अग्रवाल ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के अंत में पाठ्य पुस्तक निगम के उपाध्यक्ष अवधेश नायक ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। स्वागत उद्बोधन भाजपा जिलाध्यक्ष विक्रम बुंदेला ने दिया। कार्यक्रम का संचालन विपिन गोस्वामी ने किया। कलेक्टर मदन कुमार ने किसान विज्ञान मेले की गतिविधियों पर प्रकाश डाला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *