भोपाल ! मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है, कि उनकी अमेरिका यात्रा के दौरान मध्यप्रदेश में निवेश के लिए ठोस प्रस्ताव मिले हैं और कई विदेशी कंपनियां प्रदेश में पूंजी निवेश के लिए आतुर हैं। उन्होंने कहा, कि प्रदेश में अच्छी अधोसंचरना- जमीन, 24 घंटे बिजली, पर्याप्त पानी, अच्छी सडक़ों, औद्योगिक मित्र नीति और बेहतर कानून व्यवस्था के कारण अब कंपनियां प्रदेश में पूंजी निवेश को प्राथमिकता दे रही हैं। श्री चौहान ने पांच दिन की अमेरिका यात्रा से लौटने के बाद मुख्यमंत्री निवास में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, कि उनकी यह यात्रा अत्यधिक सफल रही। इस दौरान हुए करारों से आईटी क्षेत्र में ही 1 हजार करोड़ के पंूजी निवेश से प्रदेश में 10 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने बताया, कि अमेरिका में 25 कंपनियों से वन-टू-वन चर्चा हुई। लगभग दो सौ से अधिक कंपनियों के प्रतिनिधि इस साल अक्टूबर में इंदौर में होने वाले निवेशक सम्मेलन में भाग लेंगे।
यह हुए करार
मुख्यमंत्री ने बताया, कि यात्रा के दौरान यूएसटी ग्लोबल, नेटलिंक एवं दावत फूड द्वारा 5 एमओयू हस्ताक्षरित किये गये। इनमें 2 प्रस्ताव आई.टी. सेक्टर, 5 मेन्यूफेक्चिरिंग सेक्टर में, इडंस्ट्रियल पार्क की स्थापना और विदेशी निवेश से इकाइयों की स्थापना के प्रस्ताव प्राप्त हुए। साथ ही प्रदेश की अधोसंरचना में टेंडर के माध्यम से पूँजी निवेश के भी चार प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। श्री चौहान ने बताया, कि प्रसिद्ध जापानी कंपनी ने लगभग एक हजार करोड़ रूपये के पूँजी निवेश के आटो कम्पोनेंट इकाई की स्थापना की सहमति दी, जिसमें 400 लोगों को रोजगार प्राप्त होगा। कंपनी दिसम्बर में प्रदेश का भ्रमण कर भूमि के चयन की कार्रवाई करेगी। सफल उद्यमी एवं एनआईआर चेतन खडरिया द्वारा वेरी हाई फ्रीक्वेंसी वायरलेस सर्विसेज के लिये वायरलेस ट्रांसपोडर्स के निर्माण का प्रस्ताव दिया गया। इसमें 650 करोड़ रूपये का पूँजी निवेश होगा।
विमानतल पर हुआ जोरदार स्वागत
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का अमेरिका यात्रा से लौटने पर आज यहाँ स्टेट हेंगर पर उत्साहपूर्वक स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ला भी थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान 28 अगस्त से 2 सितम्बर तक अमेरिका प्रवास के बाद 3 सितम्बर को दोपहर नई दिल्ली पहुँचे थे। आज स्टेट हेंगर पर मुख्यमंत्री का स्वागत करने वालों में वित्त मंत्री जयंत मलैया, वन मंत्री गौरीशंकर शेजवार, कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस, लोक निर्माण मंत्री रामपाल सिंह, गृह एवं परिवहन मंत्री भूपेन्द्र सिंह, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्रीमती माया सिंह, राजस्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता, स्वास्थ्य मंत्री रुस्तम सिंह, उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया, नर्मदा घाटी विकास एवं सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री लाल सिंह आर्य, सूक्ष्म एवं लघु उद्योग राज्य मंत्री संजय पाठक, उद्यानिकी राज्य मंत्री सूर्यप्रकाश मीणा, महापौर आलोक शर्मा, सांसद आलोक संजर, कई विधायक पार्टी पदाधिकारी व प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।