दतिया। मध्यप्रदेश के दतिया जिले के भाण्डेर विधायक के पति का अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (एसडीएम) जेपी गुप्ता से विवाद होने पर एसडीएम का दतिया से निवाडी तबादला कर दिया गया है।

एसडीएम जेपी गुप्ता ने गिट्टी से भरा हुआ टेªक्टर पकडा था। जिसे छुडवाने के लिए भाण्डेर विधायक रक्षा सरोनियां के पति संतराम सरोनियां एसडीएम कार्यालय पहुचे थे जहां उनका एसडीएम जेपी गुप्ता से विवाद हो गया।विधायक पति का आरोप था कि एसडीएम जेपी गुप्ता टेªक्टर को छोडने के एवज में 10 हजार रुपए की मांग कर रहे थे। जबकि एसडीएम जेपी गुप्ता का कहना है कि विधायक के पति संतराम कार्यालय में आकर अभद्र भाषा का उपयोग कर उनका मोबाईल छीन लिया था। एक जनप्रतिनिधि के पति होकर गुण्डागर्दी कर रहे थे। एसडीएम ने मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज करा दी थी। एसडीएम के कर्मचारी लामबंद होकर विधायक के पति को 3 दिन में पकडने का अल्टीमेटम दिया था। पूरा कर्मचारी महकमा एडीएम के पक्ष में आ गया था।

एसडीएम की शिकायत पर बडोनी थाना पुलिस ने विधायक पति संतराम सरोनियां, जीतू दांगी अजय शुक्ला तथा 4-5 असत लोगों के खिलाफ धरा 353, 189, 294, 34, 504 के तहत मामला दर्ज कर लिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *