गुना। मध्यप्रदेश के गुना जिले में केन्द्र सरकार द्वारा एक वेधशाला स्थापित की जाएगी, जो भूकंप के बारे में पहले से जानकारी देने में मदद करेगी। गुना कलेक्टर राजेश जैन ने बताया कि केन्द्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय द्वारा गुना में वेधशाला बनाने का फैसला किया गया है। इस केन्द्र की स्थापना से क्षेत्र मे आने वाले भूकम्प की सूचना पहले से मिल सकेगी।
केन्द्र से देश के उन हिस्सों में भी भूकंप संबंधी जानकारी एकत्र की जा सकेगी, यहां अब तक इसका खतरा नहीं के बराबर रहता है। संभावित भूकम्प की तीव्रता का अंदाजा भी लगाया जा सकेगा, जिससे तैयारी के लिए शासन को समय मिल सकेगा। उन्होंने बताया कि ऐसा एक दूसरा केंद्र प्रदेश के होशंगाबाद में भी स्थापित किए जाने की संभावना है।
कलेक्टर जैन के अनुसार इस वेधशाला को आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित किया जाएगा, जिसमें वी सेट एंटीना व सोलर पैनल भी लगाए जाएंगे। केंद्र के लिए भूमि चयन भारी यातायात, बडी विद्युत लाईन, रेलवे ट्रैक व अन्य पहलुओं को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा।