भोपाल। मध्यप्रदेश में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस की राज्य में शराबबंदी की मांग के बीच शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ चलाए गए अभियान के दौरान इस तरह के पंद्रह हजार से अधिक प्रकरण दर्ज करके उनसे एक करोड रूपयों से अधिक की वसूली गयी है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार गृह एवं परिवहन मंत्री भूपेन्द्र सिंह के निर्देश पर 5 से 20 अगस्त तक चलाये गए इस अभियान में प्रदेश में वाहन चालकों की जांच की गयी।
सूत्रों ने दावा किया है कि इस विशेष अभियान के चलते सड़क हादसों में कमी आई और वाहन चालक जागरूक भी हुए। सूत्रों ने कहा कि शराब पीकर वाहन चलाने के 15 हजार 704 प्रकरण पंजीबद्ध हुए। इनमें 14 हजार 547 दो-पहिया, 695 चार-पहिया, 23 बस, 91 ट्रक और 337 अन्य वाहनों के चालक शराब के नशे में पाये गए। चालानी कार्रवाई में वाहन चालकों से एक करोड़ 15 लाख 84 हजार 510 रुपए का जुर्माना वसूला गया। साथ ही 2,141 वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित करने की अनुशंसा की गयी।
सूत्रों ने बताया कि भोपाल पुलिस जोन में कुल 1917, ग्वालियर जोन में 1814, चम्बल जोन में 1913, इंदौर जोन में 2838, उज्जैन जोन में 2396, जबलपुर जोन में 1366, बालाघाट जोन में 865, सागर जोन में 923, रीवा जोन में 386, शहडोल जोन में 213 और होशंगाबाद जोन में कुल 1073 प्रकरण पंजीबद्ध हुए।
गृह मंत्री श्री सिंह ने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने आम नागरिकों से अपनी और दूसरे यात्रियों की सुरक्षा के लिए शराब पीकर वाहन नहीं चलाने की अपील भी की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *