लखनऊ। यूपी के कन्नौज में रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना हुई। यहां एक मम्मी-पापा ने अपने शौक को पूरा करने यानी कार खरीदने के लिए अपने नवजात का बेच दिया। बच्चे का सौदा डेढ़ लाख रुपए में हुआ। एक स्थानीय व्यापारी ने बच्चो को खरीदा। बच्चे को बेचकर मिली रकम से मां-बाप ने पुरानी कार खरीदी। जब बच्चे के नाना-नानी को इसका पता चला तो उन्होंने तुरंत पुलिस से संपर्क किया। नाना-नानी की शिकायत पर बच्चे के मां-बाप के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
कन्नैज पुलिस ने बताया कि तिरवा कोतवाली क्षेत्र के सतौर में लगभग तीन माह पहले बच्चा जन्मा था। नाना-नानी ने शिकायत में पुलिस को बताया कि उनकी बेटी और दामाद ने सेकंड हैंड कार खरीदने के लिए नवजात को गुरसहायगंज के एक व्यापारी को डेढ़ लाख रुपये में बेच दिया। पुलिस ने बताया कि बच्चा अभी भी व्यापारी के पास ही है। पुलिस बच्चे के मां-बाप से पूछताछ कर रही है।