ग्वालियर। ग्वालियर जिले में रिक्त हुये 3 विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्वक निर्विघ्र्र उप चुनाव हेतु पुलिस प्रशासन ने भी व्यापक व्यवस्था की है। शांतिपूर्ण मतदान के लिये केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की 20 कंपनियां तैनात की जायेंगी। इसके साथ ही स्थानीय पुलिस बल भी अलग से तैनात रहेगा। 

उक्त जानकारी आज सायं कलेक्ट्रेट में जिला पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने दी। सांघी ने पत्रकारों को चर्चा के दौरान बताया कि ग्वालियर जिले के 3 विधानसभा क्षेत्रों में बने टोटल मतदान केन्द्र 1188 में से 314 मतदान केन्द्र संवेदन शील श्रेणी में हैं। इसमें 874 सामान्य मतदान केन्द्र हैं। सांघी ने बताया कि पुलिस निर्वाचन की प्रक्रिया को शांतिपूर्वक व निर्विघ्र्र संपन्न कराने के लिये हरसंभव प्रयास कर रही है। हमने विधानसभा क्षेत्रों के सभी थाना प्रभारियों को सतर्क रहने व असमाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा है।

 जिला पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने बताया कि पुलिस ने असमाजिक तत्वों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई शुरू कर दी है। सांघी ने बताया कि पुलिस इन तीनों विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर, ग्वालियर पूर्व और डबरा में फ्लैग मार्च भी निकालेगी। इसके अलावा पुलिस बल की संख्या बढाने के लिये अन्य विभागों से अधिकारियों को लेकर उन्हें एसपीओ (स्पेशल पुलिस अधिकार) का दर्जा दिया जायेगा। सांघी ने कहा कि जिले में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जायेगी। वहीं संपूर्ण जिले में लायसेंसी हथियार भी जमा कराने की प्रक्रिया चल रही है। अभी तक 70 प्रतिशत से अधिक हथियार जमा कराये जा चुके हैं। इस मौके पर जिला कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, एडीएम किशोर कान्याल ,एडीशनल कलेक्टर आशीष तिवारी , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पांडे , प्रशिक्षु आईपीएस मोतीउर रहमान, एसडीएम अनिल बनवारिया आदि उपस्थित थे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *