इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर संभाग के बडवानी. पुलिस ने शादी कर गहने और नकदी लेकर फरार होने वाली लुटेरी दुल्हन सहित गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मामले में दुल्हन सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अब तक दो शादी करने और एक लव मैरिज कर छोड़ने की बात सामने आई है।

थाना प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि चार-पांच दिन पहले दुर्गाशंकर पांचाल निवासी एक लड़की से करवाई थी। बहू घर पर चार-पांच घंटे रही और मौका पाकर हमारे द्वारा दी गई ज्वैलरी लेकर फरार हो गई। सगाई और शादी के दौरान उसकी मां ने उनसे 72 हजार रुपए भी लिए थे। शिकायत पर जांच में धोखाधडी का मामला पाया गया।

जांच में विजू शर्मा निवासी बडवानी, इसकी मौसी सुनीता बाई पवार निवासी ठिकरी, सुनीता की बेटी किरण और मौसी अकेली बाई निवासी बडवानी के नाम सामने आए। विजू लड़की दिखाने का काम करता था। जब लडके वाले लडकी देखने आते तो वह बडवानी में कोई अच्छा मकान किराए से लेता और उसे लडकी का घर बताकर किरण की शादी करवा देता था।

शादी होने के बाद लडकी ससुराल पहुंचती और मौका पाकर ज्वैलरी, नकदी लेकर रात में वहां से भाग निकलती थी। जांच में पता चला है कि किरण की राजस्थान के उदयपुर में भी शादी हो चुकी थी, वहां से भागकर आ चुकी है। इसके द्वारा एक लव मैरिज शादी भी की जा चुकी है। उसे भी छोड़ दिया। यह तीसरा मामला है, जहां पुलिस ने उन्हें पकड लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *