उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन के औखलेश्वर श्मशान घाट पुल से बुधवार दोपहर एक दंपती ने शिप्रा नदी में छलांग लगा दी। शाम को तैराकों ने नदी से महिला का शव निकाल लिया। पति की तलाश जारी रही। बताया जाता है कि मायके नहीं भेजने पर पति-पत्नी में विवाद चल रहा था। महावीर नगर निवासी राहुल उर्फ गोपाल प्रजापत (25) और उसकी पत्नी ज्योति (23) मंगलवार को बुआ मांगूबाई निवासी फतियाबाद के यहां भाईदूज मनाने गए थे।
बुधवार को दोनों बाइक से घर लौट रहे थे। ओखलेश्वर श्मशान घाट के समीप खडे होकर दोनों झगडने लगे। राहगीरों समेत समीप के खेत पर काम कर रहे ग्रामीणों ने उन्हें समझाते हुए घर जाने के लिए कहा। इसके बाद दोनों वहां से तो चल दिए लेकिन बीच पुल पर बाइक खडी कर फिर झगडने लगे। ज्योति ने पुल पर पर्स रखा व चप्पल उतारकर नदी में कूद गई। इसके बाद राहुल ने भी छलांग लगा दी।

लोगों ने पुलिस को सूचना दी। होमगार्ड टीम की मदद से ज्योति का शव नदी से निकाला गया। ऑटोमोबाइल शोरूम पर काम करने वाले राहुल की पांच महीने पहले बांसखेडी की ज्योति से शादी हुई थी। ज्योति का ग्रेजुएशन पूरा कराने के लिए इसी साल राहुल ने उसका एडमिशन कॉलेज में कराया था। बताया जाता है कि दो दिन पहले ज्योति को लेने उसका भाई आया था लेकिन ससुरालवालों ने उसे मायके नहीं भेजा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *