हरदा। मध्यप्रदेश के हरदा जिले के रन्हाई कला में हिन्दू-मुस्लिम एकता को देखकर घराती-बाराती इतने गद्गद् हो गए है कि गांव में पता ही नहीं चला कि शादी हिन्दू लडकी की है कि मुस्लिम लडकी की।
हरदा जिले के रन्हाई कला गांव में मात्र एक ही मुस्लिम परिवार है। इस परिवार की बेटी रफिया का निकाह कर्नाटक के विशाखापट्ट्नम के रहने वाले जुबेर खान से हुआ। विशाखापट्ट्नम से बारात लेकर जुबेर खान मध्यप्रदेश के हरदा जिले के रन्हाई कलां गांव आए तो पुरे गांव ने दूल्हा और बारातियों को एतिहासिक स्वागत किया। पूरा शादी समारोह हिन्दू परिवार के घर से हुआ। गांव वालों ने खान परिवार से बोल दिया कि रफिया हम सबकी बेटी है। नतीजा ये हुआ कि शादी भले ही मुस्लिम रीति-रिवाज से हुई, लेकिन सभी रस्में हिन्दू के घर में की गई। बाराती भी बोल गए ऐसा प्यार, अपनापन, भाई-चारा पहली बार देखने को मिला है।