जबलपुर। नगर निगम के अपर आयुक्त की बेटी की हाइप्रोफाइल शादी में कोरोना संक्रमण की बारात निकल गई। इसके वायरस छिंदवाड़ा तक पहुंचे और कटनी में संक्रमण की आशंका बढ़ गई है। इस बीच जिन होटलों में अलग-अलग तिथियों में विवाह के कार्यक्रम आयोजित किए गए थे वहां भी हड़कंप मचा हुआ है।
हालांकि जिला प्रशासन ने होटलों के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई प्रस्तावित नहीं की है। जबकि मार्च माह में पहले चार कोरोना संक्रमित मिलने के बाद एक मरीज के आभूषण शोरूम को सील कर दिया गया था। विदित हो कि अपर आयुक्त की बेटी के विवाह समारोह के कार्यक्रम महानद्दा स्थित गुलजार होटल व विजन महल में हुए थे।
इस समारोह में शामिल रहे बेटी के अपर आयुक्त पिता समेत 10 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं तथा सैकड़ों लोगों के संक्रमित होने की आशंका जताई जा रही है। इधर, प्रशासन ने दावा किया है कि अपर आयुक्त की बेटी के विवाह की रस्में लक्ष्मी परिसर कटंगा में संपन्न हुई थीं।
अपर आयुक्त की बेटी के विवाह समारोह के दौरान फैले कोरोना संक्रमण ने वर-वधू दोनों पक्ष के लोगों को संक्रमण की चपेट में लिया है। 61 साल के अपर आयुक्त, उनके परिवार की 63 व 54 साल की दो महिलाएं, 30 वर्षीय युवक, वर पक्ष से शिलांग से आए सेना के डॉक्टर, दो महिलाएं व एक अन्य पुरुष शामिल हैं। वहीं विवाह समारोह में शामिल होने के लिए छिंदवाड़ा से आईं एडीजे की बेटी व उनका ड्राइवर कोरोना पॉजिटिव मिला है जिनका उपचार छिंदवाड़ा में किया जा रहा है।