उज्जैन-नागदा रोड पर उन्हेल से 9 किमी दूर भीषण हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। इनमें दो लोग नागदा और तीन मंदसौर के नजदीक करजू के हैं। हादसा गुरुवार रात करीब 10 बजे उस वक्त हुआ, जब पिपलिया मोलू बस स्टॉप के पास आगे जा रहे ट्रक ने स्पीड ब्रेकर के कारण अचानक अपनी गति कम की और पीछे से तेज गति से आ रही कार उसमें घुस गई।
यह परिवार शादी समारोह में शामिल होकर घर वापस लौट रहा था। कार में सवार कैलाशचंद उनकी पत्नी चंद्रकांता, बेटी रचना, दामाद गजराज, नातिन तनीशा सवार थी। इस हादसे में रचना घायल हुई है जबकि बाकी सभी की मौके पर ही मौत हो गई।