ग्वालियर । राष्ट्रव्यापी स्वच्छता ही सेवा एवं जल रोको अभियान के तहत शासकीय दफ्तरों में भी विशेष गतिविधियाँ संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर राहुल जैन ने सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों व कार्यालय प्रमुखों, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियो व मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को हिदायत दी है कि इस काम को गंभीरता से अंजाम दें।
कलेक्टर राहुल जैन ने निर्देश दिए हैं कि कार्यालय परिसरों को पॉलीथिन मुक्त बनाने के प्रयास प्रमुखता से हों। पॉलीथिन के स्थान पर कपड़े के थैले, पेपर बैग, बांस की टोकरी इत्यादि के इस्तेमाल को प्रेरित किया जाए। कार्यालय परिसर एवं सार्वजनिक भवनों में पान, तम्बाकू, गुटखा, बीड़ी, सिगरेट से होने वाली गंदगी को रोकने के लिये प्रमुखता से प्रयास किए जाएँ। शासकीय दफ्तरों, छात्रावासों, शासकीय उचित मूल्य की दुकानों, सहकारी समितियों, सरकारी अस्पतालों, आंगनबाड़ी केन्द्रों इत्यादि शासकीय परिसरों में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा है कि जिले को खुले में शौचमुक्त बनाये रखने के लिये प्रचार-प्रसार एवं जन जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएँ।
विभिन्न विभागों के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि वर्षा जल को रोकने के लिये रूफ वाटर हार्वेस्टिंग को बढ़ावा दें। साथ ही बरसाती नदी-नालियों में पानी रोकने के लिये श्रमदान के जरिए बोरीबंधान भी बनाये जायें। कार्यालय एवं संस्थानों में जल संरक्षण एवं पानी का अपव्यय रोकने के लिये भवनों की छतों पर रखी हुईं टंकियों में ओवर फ्लो रोधी वॉल्ब भी जरूर लगवायें।