भोपाल ! मध्यप्रदेश में अमेरिकी कंपनियों को निवेश के लिए बुलाने के मकसद से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पांच दिवसीय अमेरिका यात्रा पर जा रहे हैं। वह 28 अगस्त को रवाना होंगे और एक सितंबर को स्वदेश लौट आएंगे। शुक्रवार को जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, मुख्यमंत्री चौहान 28 अगस्त को न्यूयार्क पहुंचेंगे। ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी संस्था द्वारा आयोजित कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में चौहान का स्वागत किया जाएगा।
तय कार्यक्रम के अनुसार, चौहान 29 अगस्त को मध्यप्रदेश में निवेश करने में रुचि रखने वाले निवेशकों और उद्योगपतियों से अलग-अलग चर्चा करेंगे। इनमें दि कौल समूह के राजीव कौल, मास्टर कार्ड की उपाध्यक्ष तारा नाथान, पफाइजर के प्रतिनिधि हेमिल्टन, जल प्रबंधन प्रौद्योगिकी की प्रमुख कंपनी एक्सलेम के प्रतिनिधि सहित अन्य कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
अमेरिका प्रवास के तीसरे दिन चौहान 30 अगस्त को भी निवेशकों से भेंट करेंगे। इस दिन वह स्टेरी कंपनी के संस्थापक चैतन्य कनौजिया, आरएमसी कंपनी के सीईओ जेफ टोल, पीटर बर्कले और अनुपम सरवानेसवार, सोलेरिनो के सीईओ राजीव नायर, सीआईएनएन के अध्यक्ष स्टीव एक्यूनटो, एसपीवी इंटरनेशनल सेल्स के मार्ग बुंचर, यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल के अध्यक्ष डॉ. मुकेश अघी से मिलेंगे।
इसी दिन यूएसटी ग्लोबल, आरस्यूस इन्फोटेक, एलटी फूडस, नेटलिंक सहित कई कंपनियों से एमओयू किया जाना प्रस्तावित है।
चौहान इंटल रिसर्च लेबोरेटरीज के प्रबंध संचालक सुरेश जैन, नीति आयोग के पूर्व सदस्य मुकेश चैटर और डॉ. नेमकुमार, हेल्प मी सी के सीईओ जैकब मोहर, कोलेबेरा के अध्यक्ष हितेन पटेल, यूएसटी ग्लोबल के सीईओ साजन पिल्लई, सीएओ एलेक्जेंडर वर्गीज, यूएसटी ग्लोबल के चेयरमैन दान गुप्ता, अरसेस्यूज इन्फोटेक के नीरव सोजतिया से भी निवेश की संभावनाओं पर चर्चा करेंगे।
मुख्यमंत्री चौहान 31 अगस्त को भी निवेशकों से बात करेंगे। वह एक सितंबर को अमेरिका से स्वदेश के लिए रवाना होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *