श्रद्धा आर्या न सिर्फ टीवी की टॉप ऐक्ट्रेसेस में शामिल हैं बल्कि वह सोशल मीडिया स्टार भी हैं। उनकी हर तस्वीर और वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है। कुछ ऐसा ही उनकी एक लेटेस्ट तस्वीर के साथ भी हुआ है, पर इस चक्कर में वह कुछ ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं। टीवी शो ‘कुंडली भाग्य’ में प्रीता बहू का रोल निभा रहीं श्रद्धा ने हाल ही वैलंटाइंस डे के मौके पर नियॉन कलर की बिकनी में अपनी एक तस्वीर शेयर की और साथ में सभी फैन्स को लव डे की विशेज दीं। जहां कई फैन्स ने श्रद्धा को भी वैलंटाइंस डे विश किया और गजब लुक की तारीफ की, वहीं कुछ यूजर्स उन्हें ‘कपड़े पहनने का सलीका’ और बाकी ज्ञान देने लगे। तस्वीर एक होटेल के कमरे की है, जहां श्रद्धा आर्या बेड पर बैठी हैं और रेड वेल्वेट केक खा रही हैं। बिकनी में वह वाकई बहुत खूबसूरत लग रही हैं, पर कुछ लोग चाहते थे कि वह हमेशा सलवार-सूट में दिखें और ट्रडिशनल कपड़े ही पहनें। बस फिर क्या था उन्होंने बेहूदगी भरे कॉमेंट करने शुरू कर दिए। एक यूजर ने लिखा, शर्म है या नहीं? कैसे आउटफिट पहने हैं? एक अन्य यूजर ने कॉमेंट किया, मैं आपकी बहुत बड़ी फैन हूं पर पता नहीं था कि आपका ये लुक भी देखने को मिलेगा। आप सलवार-सूट में ज्यादा खूबसूरत लगती हो। इस लुक में आप बहुत गंदी लग रही हो। श्रद्धा आर्या भी ऐसे कॉमेंट्स को पढ़कर सोच रही होंगी कि आखिर इन ट्रोल्स की सोच और मानसिकता कैसी है। हालांकि बहुत से लोग ऐसे भी थे जिन्होंने श्रद्धा आर्या की खूबसूरती के साथ-साथ इस बोल्ड अंदाज की तारीफ भी की। श्रद्धा आर्या ने 2004 में टैलंट हंट शो ‘इंडियाज बेस्ट सिनेस्टार्स की खोज’ से करियर की शुरूआत की थी। इसके बाद उन्होंने साउथ फिल्म इंडस्ट्री का रुख किया।