
डिप्टी कलेक्टर एवं परीक्षा प्रभारी श्रीमती संजू कुमारी ने बताया कि प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन दो सत्रों में प्रात: 9.30 बजे से 11.30 बजे तक तथा दोपहर 2 बजे से 4.30 बजे तक किया जायेगा। परीक्षा के संचालन एवं निरीक्षण के लिये डॉ. एस जी जाधौ को लोकल इंस्पेक्टिंग अधिकारी संघ लोक सेवा आयोग द्वारा नियुक्त किया गया है तथा मध्यप्रदेश राजस्व बोर्ड के सचिव अरूण कुमार तोमर को मध्यप्रदेश सरकार द्वारा पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।
उन्होंने बताया कि ग्वालियर जिला प्रशासन द्वारा बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों के लिये शहर के तीन स्थानों रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टेण्ड तथा आमखो बस स्टेण्ड पर परीक्षा सहायता पूछताछ केन्द्र स्थापित किए जा रहे हैं। यह केन्द्र 17 जून शनिवार को प्रात: 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक तथा 18 जून को प्रात: 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक संचालित किए जायेंगे। कोई भी परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्रों के संबंध में जानकारी इन केन्द्रों के माध्यम से प्राप्त कर सकेगा। इन सहायता केन्द्रों पर आनंदम से जुड़े वॉलिन्टियर अपनी सेवायें प्रदान करेंगे। रेलवे स्टेशन पर देवेन्द्र शिवहरे व विक्रम राणा, शासकीय बस स्टेण्ड पर इवराज मंसूरी व दीपक अहिरवार तथा आमखो बस स्टेण्ड पर आशीष कुमार शर्मा व हर्ष द्विवेदी और सुरेन्द्र कुशवाह उपस्थित रहकर परीक्षार्थियों की सहायता करेंगे।
कंट्रोल रूम स्थापित
परीक्षा के सफल आयोजन के लिये कलेक्ट्रेट कार्यालय में कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है, जो 18 जून को प्रात: 8 बजे से सायं 6 बजे तक संचालित किया जायेगा। कंट्रोल रूम का दूरभाष क्र.-0751-2446200 और कंट्रोल रूम प्रभारी आर एस राजपूत रहेंगे, उनका मोबाइल न.-9009601018 पर संपर्क किया जा सकेगा।