झाबुआ-कुक्षी स्टेट हाइवे पर झाबुआ व रानापुर के बीच सोमवार रात ग्राम टिकडी बोडिया में जीप और बाइक की जोरदार भिण्डंत में पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पत्नी व दो बच्चे घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों व मृतकों को चिकित्सालय लाई।

पुलिस ने बताया कि सोमवार रात एक ही परिवार के पांच लोग दो बाइक पर झाबुआ जाने के लिए निकले थे। इस बीच झाबुआ से आ रही जीप की जबरदस्त टक्कर से बाइक पर सवार पिता-पुत्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए। मृतक में आनंद पिता सुरतान डामोर (35) व पुत्र राहुल पिता आनंद डामोर (15) की मौत हो गई। घायलों में पत्नी प्रमिला पति आनंद डामोर (35) पुत्र दीपक पिता आनंद (16) व पुत्री ज्योति पिता आनंद (18) घायल हो गए। इनका उपचार चल रहा। जीप एमपी 45 बीबी 0220 को चालक वहीं छोडकर भाग गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *