भोपाल. दो साल पूर्व बगावत कर कांग्रेस का दामन थामने वाला पूर्व केंद्रीय मंत्री सरताज सिंह ने फिर से घर वापसी कर ली है. मंगलवार को भोपाल के दशहरा मैदान में आयोजित किसान सम्मेलन में सरताज सिंह को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने भाजपा की सदस्यता दिलवाई. पिछले दिनों राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल प्रवास पर आए थे, तब सरताज सिंह ने उनसे सीएम हाउस में मुलाकात की थी. साल 2018 के विधानसभा चुनाव में अपनी परंपरागत सीट सिवनी मालवा से टिकट नहीं मिलने पर वह भाजपा को छोड़कर कांग्रेस में चले गए थे.
भाजपा में शामिल होने के बाद सरताज सिंह ने कहा कि कई बार परिवार में मतभेद हो जाते हैं, लेकिन अब मैं घर वापसी कर रहा हूं. मैं आज से नहीं बल्कि पिछले 60 सालों से बीजेपी का कार्यकर्ता हूं. पूर्व केंद्रीय मंत्री घर वापसी के लिए मध्य प्रदेश के उपचुनाव खत्म होने का ही इंतजार कर रहे थे, यह बात उनके समर्थक भी कह रहे थे. साल 2018 के असेंबली इलेक्शन में भाजपा ने अधिक उम्र बताकर उनका टिकट काटा तो कांग्रेस ने उन्हें पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और होशंगाबाद विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा के सामने होशंगाबाद से टिकट दिया. हालांकि वह चुनाव हार गए थे. इसके बाद वह होशंगाबाद सहित प्रदेश की राजनीति में सक्रिय नहीं दिखाई दिए.