भोपाल ! सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा है कि प्रदेश में यह पहला अवसर है कि इतनी अधिक संख्या में दिव्यांगों को कौशल विकास के लिए आई.टी.आई. के विभिन्न ट्रेड्स में प्रवेश दिलाने की पहल की गई है। श्री भार्गव आज दिव्यांगजन को प्रवेश-पत्र का वितरण कर रहे थे।
दिव्यांग विद्यार्थियों के आवेदनों पर मेरिट के आधार पर 325 दिव्यांग का चयन किया गया है। इनमें से 172 श्रवण-बाधित एवं 153 दृष्टि-बाधित विद्यार्थियों को कौशल आई.टी.आई. भोपाल, उज्जैन, रीवा, सागर, इंदौर एवं ग्वालियर में विभिन्न ट्रेड्स में प्रवेश दिया गया।
श्री भार्गव ने कहा कि प्रवेशित नि:शक्तजन को सांकेतिक भाषा के इंटरप्रेटर की व्यवस्था तथा दृष्टि-बाधित विद्यार्थियों के लिए टाकिंग साफ्टवेयर के साथ लेपटाप उपलब्ध करवाने की व्यवस्था की जाये। उन्होंने दिव्यांगजन को पूरी मेहनत एवं लगन के साथ कार्य सीखने की शुभकामनाएँ दी।
सचिव सामाजिक न्याय मनोहर अगनानी ने कहा कि जिन दिव्यांग बच्चों का प्रवेश अभी नहीं हुआ है उनके लिए सीट की उपलब्धता के आधार पर परीक्षण कर शीघ्र प्रवेश दिलवाने की कार्रवाई की जायेगी।