श्योपुर। रात में पति के साथ अग्नि के सात फेरे लिए और सात जन्म तक साथ निभाने का वादा किया लेकिन, जैसे ही पिता के घर से विदा होकर पति के साथ ससुराल के लिए निकली तो आधे रास्ते कार रुकवाई। कार चला रहे ड्राइवर से दुल्हन ने कहा उल्टी आ रही हैं। ड्राइवर ने नहीं सुना तो दुल्हन ने स्टेयरिंग पकड़कर कार रुकवाने की बात की। जैसे ही कार धीमी हुई तो बड़ी ही तेजी से दुल्हन ने कार का गेट खोला और उतरकर पुल की रेलिंग से चंबल नदी में छलांग लगा दी।

दिल दहला देने वाली यह घटना रविवार सुवह की राजस्थान-मध्यप्रदेश की सीमा पर बने पाली पुल की है। मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले की तहसील के साडा का पाड़ा गांव निवासी दीपक पुत्र जगदीश सैनी की बारात शनिवार को राजस्थान की खण्डार तहसील के अलापुर गांव में गई थी। रात में दीपक सैनी की शादी अलापुरा की 20 वर्षीय अंजू पुत्री रामदयाल सैनी के साथ हुई। शादी के बाद सुबह 6 बजे दुल्हन के पिता ने बारात को विदा दे दी। जैसे ही दूल्हा-दुल्हन की कार पाली पुल के बीचोंबीच आई तो दुल्हन ने उल्टी आने की बात कहकर कार रोकने को कहा। ड्राइवर ने तत्काल कार नहीं रोकी तो दुल्हन ने स्टीयरिंग पकड़कर कार रुकवा दी और गाड़ी से उतरकर चंबल नदी में छलांग लगा दी।

कार में बैठा पति व ड्राइवर कुछ समझ पाता उससे पहले ही दुल्हन गहरी चंबल नदी में समा गई। सूचना मिलते ही दूल्हा-दुल्हन के गांवों से कई लोग पहुंच गए। राजस्थान के खंडार और मध्य प्रदेश के मानपुर सामरसा चैकी की पुलिस गोताखोरों के साथ दुल्हन की तलाश में नदी की तराई तक को खंगाल रहे हैं। अभी तक दुल्हन का शव नहीं मिला है। दुल्हन ने आखिर आत्मघाती कदम क्यों उठाया इसका पता लगाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *