दतिया । मध्यप्रदेश शासन के जल संसाधन, जनसम्पर्क एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र खंगार क्षत्रिय समाज द्वारा महाराजा खेत सिंह खंगार पार्क में आयोजित खंगार क्षत्रिय समाज के सामूहिक कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। उन्होंने वरवधुओं को अर्शीवाद प्रदान करते हुए उनके सुखमय दाम्पत्य जीवन और उज्जवल भविष्य की कांमना की। इस दौरान खंगार क्षत्रिय समाज के राष्ट्रीय, स्थानीय पदाधिकारी व सामाजिक जन उपस्थित रहे।
मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने जोड़ो को आर्शीवाद देते हुए कहा कि नारी का सम्मान सर्वोपरी है। मध्यप्रदेश सरकार बेटियों को सशक्त बनाने के लिए योजनायें बना रही है। उन्होंने नव दामपत्य में प्रवेश कर रहे वर-वधुओं को सुखमय जीवन का आर्शीवाद दिया। इस दौरान खंगार समाज की ओर से दद्दा मलखान सिंह, उदय सिंह पिंडारी, सीबी सिंह, अरविन्द परिहार, राजेन्द्र सिंह चौहान, शिवचरण सिंह आदि उपस्थित रहे।