मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के अंबाह में सिंथेटिक दूध बनाने वाले दूध डेयरी संचालकों व चिलर सेंटर के मालिक को दूध बनाने में प्रयुक्त होने वाले घातक केमिकल क्लोरोफॉर्म, एथेनॉल सहित माल्टो डेक्साट्रिन, लिक्विड डिटरजेंट आदि सप्लाई करने वाला सोनू अग्रवाल मात्र 10 साल में करोडपति बन गया। इस कारोबारी ने मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के अंबाह में दर्जनों गोदाम किराए पर ले रखे हैं, जिनमें यह बारिश के मौसम से पहले घातक केमिकल सस्ता होने पर उनका स्टॉक कर लेता है। इसके बाद वर्षभर इस केमिकल की सप्लाई की जाती है। इसके एक किराए के गोदाम से तकरीबन 20 लाख रुपए कीमत का 1100 कट्टों से अधिक माल्टो डेक्साट्रिन पाउडर बरामद किया गया। हालांकि इस कारोबारी का दावा है कि वह यह काम लाइसेंस लेकर करता हूं, लेकिन सवाल इस बात का है कि सिंथेटिक दूध में मिलावट करने वाले केमिकल की अंबाह जैसी जगह पर इतनी भारी तादाद में खपत कहां और कैसे है।
मुरैना जिले के अंबाह कस्बे में जिस सोनू अग्रवाल के तीन गोदामों से घातक क्लोरोफॉर्म सहित लाखों रुपए का कैमिकल मिला था। उसका एक और गोदाम प्रशासन की टीम ने खोज निकाला है। अंबाह की टीम एक मुखबिर की सूचना पर अम्हिलेडा गांव पहुंची। यहां केमिकल कारोबारी राजकुमार राठौर के साथी पूरन जाटव की डेयरी चलने की सूचना मिली थी लेकिन यहां टीम को कुछ भी नहीं मिला। टीम जब खाली हाथ लौट रही थी तभी एसडीएम को लोगों ने बताया कि जय अंबे गार्डन उसैद घाट रोड पर एक मकान के अंदर बने गोदाम में कुछ केमिकल रखा हुआ है। टीम जब इस मकान में पहुंची तो मकान मालिक विनोद खुरासिया ने बताया कि मेरा मकान सोनू अग्रवाल ने किराए पर ले रखा था। इस गोदाम का जब ताला तुडवाया गया तो उसमें सिंथेटिक दूध में एसएलआर (एक विशेष क्वालिटी) बढाने में प्रयुक्त होने वाली माल्टो डेक्साट्रिन पाउडर के 1145 कट्टे मिले। वहीं 6 ड्रमों में भरा हुआ आरएम कैमिकल भी मिला। पकडा गया माल तकरीबन 15 लाख से अधिक का है। इस गोदाम को भी टीम ने सील्ड कर दिया। अब फूड सेफ्टी विभाग की टीम रिफाइंड, डालडा व पाउडर के सैंपल भरेगी।
फूड सेफ्टी विभाग की एक टीम ने मुरैना जिले के जौरा में भी कार्रवाई की। फूड इंस्पेक्टर रवि शिवहरे, राजेश गुप्ता, अनिल परिहार, महेंद्र सिरोहिया सबसे पहले टिकटौली (सुमावली) में रामराज गुर्जर के चिलर सेंटर पर पहुंचे। यहां 7 हजार लीटर दूध टैंकर में रखा मिला। इस दूध को भिण्ड जिले के मालनपुर भेजने की तैयारी हो चुकी थी। टीम ने इस दूध का सैंपल भर लिया। इसके बाद टीम धूरकूडा में स्थित जय बजरंग डेयरी पर भी पहुंची लेकिन यहां संचालक कामकाज बंद कर फरार हो गया था।
अंबाह कस्बे में प्रशासन की टीम द्वारा की गई कार्रवाई में जय कुमार जैन नामक रिफाइंड/डालडा कारोबारी के 4 गोदामों से 2 हजार से अधिक टीन पकडे गए। व्यापारी का कहना है कि मेरे पास संभागभर की हॉलसेल डिस्ट्रीब्यूटरशिप है। लेकिन बडा सवाल यह है कि अंबाह जैसे कस्बे में इतने बडे डिस्ट्रीब्यूटर्स द्वारा अपनी दुकान व गोदाम बनाए जाने के बजाय मुरैना हेडक्वार्टर पर आज तक यह काम क्यों शुरू नहीं किया।
जिस घी कारोबारी मनीष बंसल व पनीर कारोबारी नरेंद्र मोदी के खिलाफ एडीएम कोर्ट ने क्रमशः 4.50 लाख व 3.50 लाख जुर्माने की कार्रवाई की, वे हर बार जुर्माना भरकर केस से छूट गए और उन्हें नाम व जगह बदलकर नए सिरे से अपना कारोबार शुरू कर दिया। नकली घी बनाने के कारोबार से हर साल लाखों रुपए की कमाई करने वाले नरेंद्र मोदी पर जब वर्ष 2015, 2016 व 2017 में छापेमार कार्रवाई हुई और इनके यहां से भरे गए सैंपल अनसेफ पाए गए तो इन्होंने महाराजपुरा रोड पर नए नाम से अपना कारोबार शुरू कर दिया। नरेंद्र मोदी व उनके बेटों ने पनीर बनाने का काम शुरू किया। इनकी मिलावटखोरी का असर यह हुआ कि वर्ष 2017 व 2018 में देश के प्रसिद्ध धार्मिक तीर्थस्थल शिरडी सांई मंदिर व तिरुपति तक मिलावट के छींटे उछले और उससे मुरैना का नाम पूरे देश में बदनाम हुआ। वर्तमान में भी मोदी ब्रदर्स मुरैना में महाराजपुरा रोड व सीहोर में पनीर का बडा कारोबार कर रहे हैं। इनके यहां तैयार पनीर इंदौर, भोपाल, उज्जैन से लेकर विदेशों तक इंपोर्ट किया जा रहा है। मिलावट के इस खेल में फूड सेफ्टी विभाग के लोग भी इनके पार्टनर हैं।
फूड सेफ्टी विभाग भोपाल की मोबाइल बैन मुरैना पहुंची। यह बैन पांच अगस्त तक जिलेभर में भ्रमण करेगी। इस दौरान मोबाइल बैन स्पॉट पर ही दूध, मिर्च, मसाले व अन्य खाद्य सामग्री में मिलावट की जंाच करेगी। रिपोर्ट अमानक, अनसेफ पाए जाने पर इसमें नियुक्त अधिकारी कार्रवाई के लिये प्रकरण तैयार करेंगे। चलित लैब को मुरैना जिले के सभी ब्लॉक में भेजने के लिए कलेक्टर प्रियंका दास के निर्देश पर रूटमेप तैयार किया गया है। कलेक्टर प्रियंका दास ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एसके मिश्रा, एसडीएम मुरैना सुरेश जाधव सहित अन्य अधिकारी मौके पर उपस्थित थे।