इंदौर। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ युवतियां और युवक सुपर कॉरिडोर ब्रिज की मुंडेर पर बैठकर गांजा पीते दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में चार युवतियां और कुछ युवक दिखाई दे रहे हैं। ये युवतियां चिलम से गांजा पार्टी कर रही है।

एक युवती चिलम में गांजा भरती है और एक युवक उसको माचिस से जलाता हुआ दिखाई देता है। वीडियो बनाने वाले ने उनसे पहले बातचीत की तो पता चला कि ये युवतियां सुखलिया स्थित एक स्कूल की हंै और अपने गंजेड़ी दोस्तों के साथ यहां पहुची थीं। वीडियो बनाने वाले ने एरोड्रम पुलिस को सूचना भी दी, लेकिन पुलिस नहीं आई। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई है। बताते हैं कि वीडियो के आधार पर युवक-युवतियों की पहचान की जा रही है। शहर में युवतियों के नशा करने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। कुछ दिन पहले आजादनगर पुलिस ने एक युवती को ब्राउन शुगर के साथ पकड़ा था। उसने ब्राउन शुगर पीते वीडियो बनाकर पोस्ट किया था। उसके खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया था।