ग्वालियर। सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर ग्वालियर संभाग के कमिश्नर शिवनारायण रूपला ने रविवार को सेंट्रल जेल का बारीकी से आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने जेल के चारों ओर लगभग एक किलोमीटर कोरीडोर में पैदल चलकर सुरक्षा व्यवस्थाओं को देखा। सुरक्षा के और बेहतर इंतजाम किए जा सकें, इसके लिये और क्या अच्छे प्रयास किए जा सकते हैं, इस पर भी विचार-विमर्श किया गया। निरीक्षण के समय प्रभारी कलेक्टर शिवराज वर्मा, जेल अधीक्षक एन पी सिंह, सीएसपी और टीआई सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
कमिश्नर रूपला ने मौके पर 7 राजस्व अधिकारियों और 16 पुलिस बल के अधिकारियों का दल बनाकर जेल के विभिन्न बैरकों का बारीकी से निरीक्षण कराया। दल ने कैदियों के पास कोई आपत्तिजनक वस्तु तो नहीं है इस उद्देश्य से उनके सामान और बिस्तरों का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कहीं से भी आपत्तिजनक वस्तु प्राप्त नहीं हुईं। कैदियों के पास से पूजा-पाठ की किताबें तथा अन्य दैनिक उपयोगी चीजें पाई गईं।
कमिश्नर रूपला ने सुरक्षा की दृष्टि से दरवाजों, दीवारों, तालों का निरीक्षण भी किया। कमिश्नर को जहाँ सुरक्षा की दृष्टि से कमजोरी दिखी, वहाँ पर और पुख्ता सुरक्षा सुनिश्चित कराने के जेल अधीक्षक को निर्देश दिए। कमिश्नर रूपला ने बंदी सुधीर सिंह, बंदी मांगीलाल, बंदी बलराम सहित अन्य कैदियों से चर्चा करके उन्हें दी जा रही सुविधाओं, नाश्ता, भोजन, चिकित्सीय सुविधाओं आदि की विस्तार से जानकारी ली। कमिश्नर ने कोरीडोर सहित जेल सेक्टर एवं बैरक आदि में पुलिस गश्त करने की जानकारी भी ली। जेल में चल रही गौशाला का भी कमिश्नर ने निरीक्षण किया।