ग्वालियर। रेलवे सुरक्षा बल आरपीएफ ने आगामी 14 से 26 जनवरी तक सागर में होने वाली सेना भर्ती में शामिल होने वाले छात्रों पर विशेष नजर रखने के लिये तैयारी शुरू कर दी है। युवकों द्वारा किसी भी अप्रिय घटना को रोकने रेलवे की सम्पत्ति व यात्रियों से होने वाली अपराधिक घटनाओं को रोकने के लिये इस बार 12 जनवरी से स्टेशन पर आरपीएफ-जीआरपी के एक सैकड़ा से अधिक जवानों की तैनाती की जायेगी। स्टेशन व सर्कुलेटिंग एरिया में तैनात किये जाने वाले जवान भर्ती छात्रों पर राउण्ड-द-क्लॉक नजर रखेंगे।
आरपीएफ कमांडेंट आशीष मिश्रा ने बताया कि 14 जनवरी से 26 जनवरी तक सागर में होने वाली सेना भर्ती को देखते हुये व पिछले मामलों से सबक लेते हुये इस बार आरपीएफ ने सेना भर्ती में शामिल छात्रों द्वारा किये जाने वाले फसाद से निपटने के लिये विशेष प्लान तैयार किया है। सेना भर्ती भले ही 14 जनवरी से शुरू होगी लेकिन इस बार यात्रियों व रेलवे सम्पत्ति की सुरक्षा के लिये 12 जनवरी से ही ग्वालियर स्टेशन के चप्पे-चप्पे पर एक सैकड़ा आरपीएफ के जवानों को तैनात किया जायेगा।
उत्पाती छात्रों से निपटने के लिये आरपीएफ इस बार जीआरपी की भी मदद लेगा। रेलवे स्टेशन के साथ ही ग्वालियर से सागर जाने वाली रेलों में भी आरपीएफ स्क्वायड तैनात किया जायेगा। साथ ही भर्ती प्रक्रिया के दौरान स्टेशन परिसर में छात्रों को प्रवेश उनकी सम्बंधित रेल आने से एक घंटे पहले ही दिया जायेगा। इसके साथ ही पूरी भर्ती प्रक्रिया के दौरान आने जाने वाले छात्रों की आरपीएफ वीडियो रिकॉर्डिंग करायेगा। साथ ही स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे भी उत्पाती छात्रों पर विशेष नजर रखेंगे। कोई भी बवाल होने पर सीसीटीवी फुटेज निकालकर उत्पाती छात्रों की तत्काल धरपकड़ की जायेगी।