ग्वालियर। सेना भर्ती से होकर वापस भिंड जा रहे युवकों ने आज गोहद -सोनी रेलवे स्टेशन पर पैंसेंजर रेल की चैन पुलिंग कर रेल में उत्पात मचाया। मौके पर पहुंची आरपीएफ की टीम ने १९ युवकों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध रेलवे एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
सागर में हो रही सेना की रैली भर्ती से वापस लौट रहे युवकों ने आज फिर भिंड इटावा जाने वाली रेल ११८०१झांसी-इटावा इंटरसिटी को गोहद -सोनी रेलवे स्टेशनों पर चैन पुलिंग कर ट्रेन में उत्पात मचाया। युवकों द्वारा मचाए जाने की सूचना आरपीएफ को मिली। ग्वालियर आरपीएफ प्रभारी इंस्पेक्टर टीके अग्रिहोत्री के नेतृत्व में ग्वालियर से तथा भिंड से आरपीएफ का पुलिस बल भी उत्पात मचा रहे रेलवे स्टेशन पर पहुंचा। आरपीएफ पुलिस ने उत्पात मचाने वाले १९ युवकों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ तोडफोड की विभिन्न धाराओं और रेलवे एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है। वहीं आरपीएफ पकडे गए युवकों के संबंधित थानों , सेना भर्ती कार्यालय को भी सूचना दे रही है। पकडे गए युवकों में जितेन्द्र पुत्र अवधेश , कुलदीप पुत्र तेजबहादुर , धर्मेन्द्र पुत्र अश्विनी, धु्रव पुत्र मनेन्द्र, आशीष पुत्र राधाबल्लभ, आशुतोष पुत्र रामकुंवर, धर्मेन्द्र पुत्र विनायक, सुनील पुत्र राजवीर, दिलीप पुत्र परशुराम, अक्षय भदौरिया पुत्र लाखन सिंह, श्यामसुंदर पुत्र महावीर, संदीप यादव पुत्र सुरेश, विश्वेश्वर शर्मा पुत्र रामनरेश रामरथ पुत्र बलिस्टर, दीपक उपाध्याय पुत्र रामदत्त, बिरेश प्रताप पुत्र वीरेन्द्र , और बलभद्र पुत्र छत्रसाल सभी थाना फूफ अटेर जिला भिंड के निवासी हैं। आरपीएफ ने इन सभी के बारे में सेना भर्ती कार्यालय ग्वालियर तथा संबंधित फूफ थाने को सूचना दे दी है। वहीं आरपीएफ ने सभी युवकों को रेलवे न्यायालय ग्वालियर में पेश कर जुर्माने की कार्रवाई की गई है। उल्लेखनीय है कि गत दो दिनों से सेना में भर्ती नहीं होने वाले युवकों ने रेल प्रशासन को परेशान कर रखा है। रेलवे ने जहां पुलिस के व्यापक इंतजाम किए उसके बाद भी उत्पाती युवकों ने कई रेलों जिसमें शताब्दी , अटारी जबलपुर , आदि रेलें शामिल हैं में तोडफोड की वहीं यात्रियों सहित यात्रा कर रही युवतियों से छेडखानी भी की। पुलिस ने कई बार इन उत्पाती युवकों को आरक्षित डिब्बें में चढते समय हल्का बल प्रयोग भी किया। आज जब यह युवक फिर भिंड अपने घर झांसी इटावा इंटरसिटी से जा रहे थे तभी इन युवकों ने फिर गोहद सोनी रेलवचे स्टेशन पर उत्पात मचाना शुरू कर दिया। वहीं आरपीएफ ने मौके पर पहुंच कर कार्रवाई कर इन युवकों को दबोच लिया।