111111दतिया | मध्यप्रदेश शासन के जल संसाधन, जनसम्पर्क एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने निःशुल्क डायबिटीज एवं क्लोकोमा (कालीपानी) परीक्षण शिविर का शुभारंभ किया। स्थानीय रेड़क्रांस संस्था में शिविर का आयोजन डॉ. पुरेन्द्र भसीन रतन ज्योति नेत्र चिकित्सालय ग्वालियर द्वारा किया गया। इस अवसर पर रत्न ज्योति चिकित्सालय के डायरेक्टर पुरेन्द्र भसीन, समाज सेवी श्री महेश मल्होत्रा, श्री सुरेन्द्र कालरा, श्री बलदेव राज बल्लू, श्री अजय दुबे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाँ. देवेन्द्र गुप्ता आदि मौजूद रहे।
मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने अपने उद्बोधन में कहा कि मध्यप्रदेश में डॉ. भसीन का अच्छा नाम है जब भी कोई नेत्र रोग संबंधी बात आती है तो डॉ. भसीन का नाम सबसे आगे रहता है दतिया में उन्होंने निःशुल्क शिविर लगाया है इसके लिए मैं उन्हें धन्यवाद देता हूँ। उन्होंने कहा कि पैमाना यह नहीं है कि हम कितने खुश है बल्कि पैमाना यह है कि हमारे कार्य से लोग कितने खुश है। सेवा के क्षेत्र में पैसा महत्वहीन है लोगों को नेत्र ज्योति प्रदान करने का यह पुण्य कार्य डॉ. भसीन द्वारा किया जा रहा है। इससे बड़ा कोई सेवा कार्य नहीं है। उन्होंने कहा कि नेत्र शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है आंख के बिना दुनिया में अंधकार है।
कार्यक्रम के दौरान 285 लोगों का नेत्र परीक्षण किया गया जिसमें से 83 मरीज काला पानी (ग्लोकोमा) के ईलाज हेतु चिन्हित किए गए। कार्यक्रम के प्रारंभ में डॉ. भसीन ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि अब दतिया में जो मशीन लेकर आए है वह कम भी अस्पतालों में है। कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रजनी रावत, उपाध्यक्ष श्री विनय यादव, नगर पालिका अध्यक्ष श्री सुभाष अग्रवाल, उपाध्यक्ष श्री योगेश सक्सैना सहित अन्य जनप्रतिनिधि व गणमान्यजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *