जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर संभाग के सिवनी जिले में अयोध्या फैसला आने के बाद 8 लोगों ने वाट्सएप पर आपत्तिजनक व भड़काऊ पोस्ट डालना शुरु कर दिया। इधर वाट्सएप पर पोस्ट डाली उधर पुलिस अधिकारियों को खबर मिल गई, जिस पर इन 8 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर हिरासत में लेकर जेल पहुंचा दिया गया। कार्यवाही से हड़कम्प मच गया।

बताया जाता है कि अयोध्या फैसले को लेकर सोशल मीडिया वाट्सएप, फेसबुक, इस्ट्राग्राम सहित अन्य साइड पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर कार्यवाही किए जाने का संदेश लगातार प्रसारित किया गया। यहां तक कि यह जानकारी प्रसारित की गई कि सोशल मीडिया पर पुलिस की नजर है, सारी पोस्ट सेव की जा रही है, इसके बाद भी लोगों ने इस बात को गंभीरता से नहीं लिया। फैसला आने के बाद सोशल साइट पर निगरानी और बढ़ा दी गई, इस बीच जबलपुर के सिवनी जिले में इस तरह के मामले सामने आए है, जिसमें थाना छपारा क्षेत्र में वाट्सएप ग्रुप में आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर ग्रुप एडमिन राधे गज्जाम बिहिरिया व आपत्तिजन पोस्ट डालने पर शेर दिल रंजीत सिंह के खिलाफ कार्यवाही की गई।

इसी तरह कोतवाली क्षेत्र में राकेश पिता कोमलचंद जैन निवासी आजाद वार्ड, ऐश्वर्य पिता कैलाशचंद्र बुधवारी बाजार, विवेक उर्फ छोटू पिता उमाकांत बघेल लूघरवाड़ा, पंकज जेठानी, राजा राजपूत निवासी डुगरिया चौकी, संतोष जघेला केवलारी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया।

पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर थाना पुलिस द्वारा आनन-फानन जांच के बाद कार्यवाही की जाने को लेकर सिवनी जिले में हड़कम्प मच गया था, जिसने भी कार्यवाही के बारे में सुना तो स्तब्ध रह गया। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि सोशल साइड लगातार नजर रखी जा रही है, इसके बाद भी इस तरह के मामले सामने आ रहे है, जिस पर पुलिस सख्ती से कार्यवाही करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *