नई दिल्‍ली। भारत में कोरोना वायरस मामलों की संख्‍या आज रात तक 11 लाख का आंकड़ा छू सकती है। शनिवार रात तक, कुल 10,76,861 मामले हो चुके थे। ऐक्टिव केसेज की संख्‍या 3.74 लाख से ज्‍यादा है जबकि 6.75 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। पिछले कुछ दिनों में ऐक्टिव केसेज की संख्‍या बढ़ने से रिकवरी रेट 63 प्रतिशत के आसपास ही रहा है। शनिवार को 38 हजार से ज्‍यादा नए केस आए जो कि एक नया रेकॉर्ड है। इस दौरान 545 मरीजों की मौत हुई जिससे मरने वालों की संख्‍या 27 हजार के करीब पहुंच गई है।


कोविड-19 संक्रमण कितनी तेजी से बढ़ रहा है, इसका अंदाजा इस बात से लगाएं कि पिछले 7 दिन में चार दिन ऐसे रहे जब नए केसेज ने पिछले सारे रेकॉर्ड तोड़ दिए। मंगलवार को पहली बार देश में 30 हजार से ज्‍यादा नए मामले सामने आए थे। राज्‍य सरकारों से मिले आंकड़ों के मुताबिक, शनिवार को कुल 38,141 नए केस आए। पिछले रविवार से इस शनिवार तक 4,127 लोगों की मौत हुई जो किसी एक हफ्ते में सबसे ज्‍यादा है। आंकड़ें देखें तो यह भारत में हुई कुल मौतों के 15% से भी ज्‍यादा है। हालांकि शनिवार को चार दिन में पहली बार मौतों का आंकड़ा 600 से कम रहा। भारत में अबतक कोरोना से कुल 26,787 लोगों की मौत हुई है।
 

लॉकडाउन के करीब चार महीने होने वाले हैं। महाराष्‍ट्र में कोरोना केसेज की संख्‍या तीन लाख से ज्‍यादा हो गई है। अकेले मुंबई में ही शनिवार को एक लाख से ज्‍यादा कोरोना केसेज हो गए। शनिवार को महाराष्‍ट्र में 8,348 नए केस आए जो वहां एक दिन का दूसरा सबसे ज्‍यादा आंकड़ा है। कम से कम छह राज्‍यों में एक दिन में सबसे ज्‍यादा केस दर्ज किए गए। इनमें तमिलनाडु (4,807), कर्नाटक (4,537), आंध्र प्रदेश (3,963), पश्चिम बंगाल (2,198), असम (1,218) और गुजरात (960) शामिल हैं। आंध्र प्रदेश में इससे पहले एक दिन में सबसे ज्‍यादा 2,602 केसेज आए थे जो कि शुक्रवार को था। यानी वहां केसेज में भारी उछाल है।
 
आंध्र प्रदेश में शनिवार को एक दिन में सबसे ज्‍यादा 52 मौतें दर्ज की गईं। ओवरऑल केसेज की लिस्‍ट में आंध्र अब देश में सातवें नंबर पर पहुंच गया है। तमिलनाडु में शनिवार को 88 मौतें दर्ज की गईं जबकि 4,807 नए कसे सामने आए। राज्‍य के सभी 37 जिलों से कोरोना मरीज मिले हैं। केंद्र सरकार ने असम, बिहार, पश्चिम बंगाल और ओडिशा को नए सिरे से कोरोना संक्रमण रोकने की कोशिश करने को कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *