अंशुमन झा, सोनी राजदान और रघुवीर यादव की पिता-बेटे की कहानी ‘हरी का ओम’ पिछले 9 महीनों से कई फिल्म फेस्टिवल्स में तारीफ बटोर रही है। अब इस फिल्म को एक और बड़ी उपलब्धि मिलने जा रही है – इसका यूरोपियन प्रीमियर यूके एशियन फिल्म फेस्टिवल 2025 में 7 मई को लंदन के मशहूर रीजेंट स्ट्रीट सिनेमा में गाला स्क्रीनिंग के रूप में होगा।
ऑस्ट्रेलिया, नॉर्थ अमेरिका, कनाडा और भारत में प्रीमियर के बाद अब यह फिल्म यूरोप में दिखाई जाएगी और इसके बाद जुलाई में इसका वर्ल्डवाइड रिलीज़ होगा। इस फिल्म का निर्देशन हरीश व्यास (अंग्रेज़ी में कहते हैं, हम भी अकेले-तुम भी अकेले) ने किया है और इसमें सोनी राजदान, आयशा कपूर के साथ अंशुमन झा और रघुवीर यादव मुख्य भूमिका में हैं। यह निर्देशक और अभिनेता की साथ में तीसरी फिल्म है।
अंशुमन कहते हैं, “’हरी का ओम’ एक ऐसी पिता-बेटे की कहानी है जिसकी जरूरत आज के दौर को है। छोटे शहर की पृष्ठभूमि में बनी यह फिल्म हर घर में होने वाली भावनात्मक समस्याओं को दर्शाती है। यह दिखाती है कि अगर भावनाओं को सही तरीके से संभाला ना जाए, तो युवा और बूढ़े – दोनों ही गलतियां कर सकते हैं। यह दो पीढ़ियों के बीच की खाई को दर्शाती है और मुझे यूके में इसकी स्क्रीनिंग और बातचीत के लिए जाने का बेसब्री से इंतजार है।”
अंशुमन की पिछली दो फिल्में – 2021 की ‘हम भी अकेले’ जिसमें उन्होंने एक समलैंगिक किरदार निभाया था, और 2023 की एक्शन फिल्म ‘लकड़बग्घा’ में जानवरों से प्यार करने वाले एक विगिलांटे की भूमिका – उन्हें काफी सराहना मिली। अब ‘हरी का ओम’ में वे भोपाल के एक मध्यमवर्गीय लड़के की भूमिका में नज़र आएंगे।