फिल्‍ममेकर अनुराग कश्‍यप पर मीटू का आरोप लगाने वाली पायल घोष की सोसायटी को बीएमसी ने सील कर दिया है। उनकी सोसायटी की बिल्डिंग को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। कोरोना का एक केस मिलने के बाद बीएमसी ने यह ऐक्‍शन लिया है।

बता दें, पायल घोष को मंगलवार को ही अनुराग के खिलाफ ओशिवरा थाने में एफआईआर दर्ज कराने जाना था। अब सोसायटी के सील हो जाने के बाद उनका बिल्डिंग से बाहर निकलना मुश्किल हो सकता है। बीएमसी ने सोसायटी के गेट पर बैनर वाला नोटिस लगा दिया है।

पायल ने किया ट्वीट
इस बीच पायल ने ट्वीट किया, ‘हर रोज मेरी आवाज को दबाने के लिए हजारों कोशिशें हो रही हैं। हर दिन प्‍लॉट का ट्विस्‍ट बदला जा रहा है। यही होता है जब गैर-फिल्‍मी बैकग्राउंड वाला आवाज उठाता है। समय आने दीजिए, सच्‍चाई बाहर आएगी।’

पायल घोष ने क्‍या लगाया आरोप?
पायल ने अनुराग पर आरोप लगाते हुए कहा था, ‘उन्होंने मुझे अनकम्‍फर्टेबल फील करवाया। जो भी हुआ, वह नहीं होना चाहिए था। कोई तुम्हारे पास काम मांगने आया है तो इसका मतलब यह नहीं होता कि वह किसी भी चीज के लिए तैयार है। यह मुझे आज भी परेशान करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *