धार। मध्य प्रदेश के धार जिले में स्थित पुलिस थाना राजगढ़ परिसर में एक पेड़ पर लव मैरिज करने वाले युवक प्रदीप डामोर की लाश लटकी हुई मिली। युवक को पुलिस ने सुरक्षा के नाम पर अवैध रूप से हिरासत में ले रखा था। एसपी धार ने इस मामले में घटना के समय ड्यूटी पर तैनात एक सब इंस्पेक्टर, 2 कांस्टेबल और एक सैनिक को सस्पेंड कर दिया है।
युवक प्रदीप डामोर उम्र 25 साल विवाहित था परंतु काजल नाम की लड़की के साथ उसका अफेयर चल रहा था। 13 मई 2020 को युवक प्रदीप डामोर अपनी गर्लफ्रेंड काजल को लेकर गांव से भाग गया। कहा जा रहा है कि दोनों ने शादी कर ली थी और इंदौर में रहने लगे थे। काजल वयस्क हो चुकी थी, उसके परिवार वालों की ओर से गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी।
घटना के ठीक पहले शाम के समय काजल के परिवार वाले प्रदीप डामोर और काजल को पकड़कर थाने ले आए। यहां पुलिस ने लड़की काजल को उसके परिवार के सुपुर्द कर दिया और युवक प्रदीप डामोर को थाने में ही बिठा कर रहा। पुलिस का कहना है कि प्रदीप डामोर की सुरक्षा की दृष्टि से उसे थाने में बिठा कर रखा था। थाना परिसर में लगे नीम के पेड़ से प्रदीप डामोर की लाश लटकी हुई मिली है। पुलिस का कहना है कि युवक प्रदीप डामोर ने रात में किसी समय आत्महत्या कर ली जबकि परिवार वालों का कहना है कि प्रदीप डामोर की हत्या करके उसे पेड़ पर लटका दिया गया। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि हम मामले की जांच करा रहे हैं।