नई दिल्ली . बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने बॉलीवुड में ड्रग नेक्सस को लेकर आज तक के साथ बातचीत की. हेमा ने बताया कि उनके वक्त में इस तरह की कोई चीज कभी नहीं हुई है और बहुत सम्मान के साथ काम किया जाता था. उन्होंने कहा कि आज वह इंडस्ट्री में बहुत सक्रिय नहीं हैं लेकिन वह आज भी यही मानती हैं कि ऐसा कुछ भी नहीं है.
हेमा मालिनी ने कहा, “ये जो ड्रग की बात आप लोग कर रहे हैं वो ऐसा नहीं है कि सिर्फ बॉलीवुड में है. ये तकरीबन हर जगह है. उसका असर यहां पर पड़ा हुआ है. लेकिन मैं ये कहना चाहती हूं कि अगर जया बच्चन और रवि किशन जी ने जो मुद्दा उठाया उसमें आपस में लड़ने की बात है ही नहीं. दोनों का मकसद यही था कि जो बॉलीवुड के विषय में जो बात की जा रही है जो गलत कहा जा रहा है उसको रोकने की कोशिश की जानी चाहिए.”
उन्होंने कहा, “ये एक इतनी पॉपुलर इंडस्ट्री है जिसे बहुत आसान तरीके से बदनाम करने की कोशिश की जा रही है जो मुझे नहीं अच्छा लग रहा है. यही वो मुख्य बात है जो मैं कहना चाहूंगी. ये बॉलीवुड को बदनाम करने की कोशिश है, मैं इन बातों को नहीं मानुंगी क्योंकि इतने महान कलाकार रहे हैं जिन्होंने बहुत व्यापक तौर पर हमारी इंडस्ट्री में योगदान दिया है इसलिए मैं इन बातों को नहीं मानुंगी.