श्योपुर ! श्योपुर जिले में हैजे से पिछले एक माह में 18 लोगों की मौत हो गई हैं, वहीं बड़ी संख्या में लोग बीमार हैं। जिले के विजयपुर विकास खण्ड के गोलीपुरा गांव में हैजे के प्रकोप का पता तब चला जब दर्जन भर लोगों को विजयपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में पहुंचकर लोगों का इलाज कर रही है।
गोलीपुरा निवासी चक्रपान आदिवासी, रामदास के अनुसार आदिवासी के अनुसार गांव में बीमारी का प्रभाव बना हुआ है। जिसके चलते पिछले एक माह में डेढ़ दर्जन लोगों की जान जा चुकी है। मृतकों में इस गांव के अमर पुत्र कल्ली उम्र 3 साल, गुडिया पुत्री कल्ली 1 साल, ज्योति पुत्री रामदास उम्र 3 साल, पप्पू पुत्र केशव उम्र 3 साल, गुडिया पुत्री रामनाथ उम्र 4 साल, पप्पू पुत्र विनोद उम्र 1 साल, गुडिया पुत्री सूरज उम्र 1 साल सहित 18 लोग शामिल हैं। ग्रामीणों की माने तो गांव में हैजा का यह प्रभाव बीती रात को और बढ गया तथा गांव के ज्यादातर लोग बीमारी की जद में आ गए। 8 बच्चों सहित दो महिलाओं सुमन पुत्री दिनेश आदिवासी उम्र 9 साल, सौना पुत्री दिनेश आदिवासी उम्र 1साल 6 माह , नंदिनी पुत्री दिनेश आदिवासी उम्र 6 साल, सुहाना पुत्री दिनेश आदिवासी उम्र 4 साल, गौरव पुत्र रामदास 1 साल, हसीना पत्नी रामदास आदिवासी उम्र 25 साल, कान्हा पुत्र चक्रपान आदिवासी उम्र 2 साल, कल्ली पुत्री चक्रपान आदिवासी उम्र 10 साल, रामरती पत्नी सुमिरथ आदिवासी उम्र 25 साल, राजवीर पुत्र सुमिरथ आदिवासी उम्र 1 साल, विजयसिंह पुत्र कुंदन आदिवासी उम्र 21 साल को उपचार के लिए विजयपुर अस्पताल में भर्ती करा दिया गया हैं।इसके साथ ही गांव में पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने वहां के लोगों का उपचार कर उन्हें दवाइयां दी हैं। इस सूचना के बाद सीएमएचओ आरपी सरल भी विजयपुर अस्पताल पहुंच गए हैं। उन्होंने भर्ती लोगों का हाल जाना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *