ग्वालियर। भिण्ड कलेक्टर इलैया राजा टी ने कहा है कि भिण्ड जिले में होली का त्यौहार आपसी भाईचारे, सद्भाव और प्रेम के साथ मनाया जावे। इस त्यौहार को मनाने के लिए भिण्ड जिले की गौरवमयी परम्परा को कायम रखा जाकर होली के पर्व को हर्षोल्लास से मनाने के लिए जिला प्रशासन का सहयोग किया जावे। वे कल शाम को कलेक्टर चैम्बर में आयोजित शांति समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
बैठक में पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन, अपर कलेक्टर आरपी भारती, नगर पालिका की अध्यक्ष श्रीमती कलावती मिहोलिया, जनपद अध्यक्ष श्रीमती संजू जाटव, एसडीएम बीबी अग्निहोत्री, सीएमचओ डॉ राकेश शर्मा, सीएसपी राकेश छारी, रक्षित निरीक्षक अरविन्द दांगी, थाना प्रभारी कोतवाली कुशल सिंह भदौरिया, देहात शेर सिंह, यातायात प्रभारी दीपक साहू, शांति समिति के सदस्य एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर इलैया राजा टी ने कहा कि नगर पालिका के माध्यम से होली के त्यौहार पर नागरिको को पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही बिजली और स्वास्थ्य सेवाऐं मुहैया कराई जावेगी। उन्होंने कहा कि होली के त्यौहार पर शराब की दुकाने बंद रहेगी। होलिका दहन के पोइंटो पर लकडी के उपयोग में हरे भरे वृक्षों को नहीं काटा जावे। इसी प्रकार नागरिक सूखी होली खेलने की पहल की जावे। होलिका दहन का कार्यक्रम बिजली की हाइटेंशन की लाईन के नीचे नहीं किया जावे। जो स्थान निर्धारित किए गए हैं उन पर ही होलिका दहन के कार्यक्रम आयोजित किए जावे। उन्होंने कहा कि होली खेलते वक्त सूखे रंगो, गुलाल एवं हर्बल रंगो का उपयोग करें। होली खेलते वक्त पेंट एवं वारनेंस जैसे केमिकल पदार्थो का उपयोग नहीं किया जावे, क्योंकि इनसेे त्वचा को नुकसान पहुंचा है। कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राकेश शर्मा को निर्देश दिए कि जिला चिकित्सालय में चिकित्सक की ड्यूटी रहे। किसी भी प्रकार की घटना होने पर तत्काल उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित की जावे। साथ ही पुलिस कंट्रोल रूम में एक एम्बूलेंस में चिकित्सक एवं कम्पाउडर आवश्यक जीवनरक्षक दवाओं के साथ उपस्थित रहे। उन्होने कहा कि कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के अंतर्गत तेज आवाज में ध्वनि विस्तारक यंत्रो का उपयोग न किया जाए। अधिनियम का उल्लंघन करते पाए जाने पर संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय दण्डाधिकारी द्वारा कार्यवाही की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने बैठक में कहा कि होली का त्यौहार आपसी भाई चारे से नागरिक मनाने की पहल करें। होली के त्यौहार पर होलिका दहन का कार्यक्रम पूर्व परम्परा के अनुसार 86 पाइंटो पर भिण्ड शहर में किया जाएगा। होली के त्यौहार पर पुलिस फोर्स की तैनाती की जावेगी। होली खेलते समय अभद्रता नहीं की जावे। जिससे भिण्ड की गौरवमयी परम्परा कायम रहेगी। होली गुलाल और रंग के माध्यम से खेली जावे। होली के त्यौहार पर डीजे का उपयोग नहीं किया जावे। पुलिस कप्तान ने कहा कि होली के त्यौहार पर हुडदंगियों पर विशेष नजर रहेगी। इसलिए मोटर साइकिल और फोर व्हीलर वाहन में इस प्रकार की हरकत नहीं की जावे। इस दिशा में नागरिक 100 नम्बर पर डायल कर सूचित कर सकते है। उन्होंने कहा कि भिण्ड शहर में करीबन एक हजार ऑटो संचालित किए जा रहे है। जिनके माध्यम से होली के त्यौहार पर शंाति व्यवस्था बनाने के लिए डीजे का उपयोग नहीं किया जावे।