नर्मदापुरम. मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम  जिले में भोपाल-नागपुर हाईवे-69 पर अंग्रेजों के समय बनाया गया 100 साल पुराना पुल रविवार को टूट गया. इससे भोपाल और नागपुर के बीच यातायात ठप हो गया है. यहां जमा ट्रैफिक को डायवर्ट रूट से चलाने की कोशिश की जा रही है. यह पुल सुखतवा नदी पर बना हुआ था. नर्मदापुरम के सुखतवा कस्बे में बना यह पुल करीब 25 फीट ऊंचा था. हादसा उस वक्त हुआ जब एक बड़ा ट्राला पुल से गुजर. उसके गुजरते ही पुल का एक हिस्सा नदी में जा गिरा. हादसे में ड्राइवर सहित 4 लोग घायल हो गए हैं.

बताया जा रहा है कि यह ट्राला 138 व्हील वाला था. ये एक हैवी मशीन लेकर इटारसी पावर ग्रिड जा रहा था. इस पुल से हर दिन साढ़े चार हजार से ज्यादा गाड़ियां निकलती हैं. यह ट्राला हैवी मशीन लेकर हैदराबाद से 6 मार्च को निकला था. ये बीच में खराब हो गया था और तीन से ज्यादा दिनों तक बैतूल में हाईवे किनारे खड़ा रहा. इस बीच इसे ठीक करने के लिए इंजीनियर पहुंचे और रविवार को इसे दोबारा रवाना किया गया.

120 टन वजनी मशीन थी ट्राले पर
बताया जाता है कि ट्रॉले पर रखी हैवी मशीन 20 फीट चौड़ी और 17 फीट ऊंची थी. इस मशीन को तोशिबा कंपनी ने बनाया है. मशीन का वजह 120 टीन से ज्यादा है. इस ट्राले में 16 एक्सल और 128 टायर हैं. जबकि, इसे खींचने वाले आगे के पार्ट में 10 टायर फिट हैं.

इंदौर-झालावाड़ हाईवे पर भी भीषण सड़क हादसा
गौरतलब है कि तीन दिन पहले ही इंदौर-झालावाड़ हाईवे पर भी भीषण सड़क हादसा हो गया था. इसमें चार लोग जिंदा जल गए थे. हादसे में दो कारें आमने-सामने भिड़ गई थीं. भिड़ंत के बाद दोनों कारों में आग लग गई थी. आग के कारण एक कार में सवार पांच लोगों में से चार उसमें फंसकर रह गये और जिंदा जल गये. हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए थे. घायलों को तुरंत झालावाड़ जिला अस्पताल भेज दिया गया था. हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड को बुलाया. उसके बाद आग पर काबू पाया जा सका. जब तक फायर ब्रिगेड कार से कुछ लोगों को निकालती, तब तक चार लोगों की मौत हो चुकी थी.