नीमच। मध्यप्रदेश के नीमच से एक दर्दनाक घटना समाने आई है। यहां बच्चों के साथ खेलते वक्त एक 12 वर्षीय बच्ची की घर में लगी लिफ्ट में गर्दन फंसने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि नीमच शहर में सिंधी समाज के बालानी परिवार में शनिवार को दीपावली की खुशियां मातम में बदल गईं।

व्यवसायी सुरेश बालानी के जवाहर नगर स्थित निवास पर उनकी सात वर्षीय पोती रिद्धि पिता कपिल बच्चों के साथ खेल रही थी। तभी घर में लगी लिफ्ट में फंसने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के समय घर पर महिलाएं ही थीं। मासूम बच्ची की चीख सुनते ही परिजन मौके पर पहुंचे और मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला। फिर निजी अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

एसपी अमित तोलानी ने बताया कि बच्ची रिद्धि बलानी जवाहर नगर स्थित अपने घर में अपने दोस्तों के साथ खेलते समय छिपने के लिए बंद पड़ी लिफ्ट में चली गई। लिफ्ट का चैनल गेट फंस गया और वह बाहर नहीं निकल सकीं। जब वह मदद के लिए चिल्लाई तो उसके परिवार के सदस्यों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन लिफ्ट थोड़ी नीचे आ गई, जिससे उसका सिर फर्श और लिफ्ट के बीच फंस गया।