बंडा ! पूरा शाहगढ़ में पदस्थ पटवारी नरोत्तम अहिरवार के साथ घटित हुए जबकि पटवारी ने ग्राम पूरा शाहगढ के कमलेश दुबे से फौजी उठाने के एवज में राशि कि मंाग कि दो तीन बार चक्कर कटाने के बाद भी जब पटवारी बिना पैसे के फौजी उठाने को तैयार नही हुआ तब कमलेश दुबे ने लोकायुक्त कि शरण ली लोकायुक्त ने 1500 रूपये को रंग कर किसान को दिये जो उसने पटवारी को थमाये पटवारी के हाथ में रूपये आते ही लोकायुक्त टीम ने ऐसे धरदबोचा हाथ धुलवाये जो रंग से सरोवर हो गये उसके बाद कार्रवाई करते हुए पंचनामा बनाकर पटवारी को निजी मुचलका पर छोड दिया ।
टीम में निरीक्षक संतोष जामरा, निरीक्षक रोहित यादव, आर. अरविन्द्र नायक, आर, प्रदीप खरे, आर. विकाश मिश्रा ने संयुक्त कार्रवाई की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *