उमरिया ! जिले के चंदिया थाने के महानदी नाके में पुलिस और प्रशासन की टीम ने दो वाहनों में 8 लाख रुपये नकद जब्त किये हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उमरिया जिले के चंदिया थाने की सीमा पर चुनावी सरगर्मी और आचार संहिता लगे होने के चलते पुलिस और प्रशासन की टीम संयुक्त अभियान चला कर हर आने जाने वाले वाहनों की सघन चेकिंग कर रहे हैं। इसी दौरान टाटा सफारी क्रमांक एम पी 18 टी 1342 में 7 लाख रुपये और एम पी 18 टी 1715 में 1 लाख रुपये नगद पकडे गए. वहीँ दो वाहन कम्बलों से भरे हुए भी पकड़े गए। एसडीओपी उमरिया दीपक मिश्रा ने बताया कि हमारी टीम हर जगह मुस्तैद है। दोनों वाहनों से मिला कर 8 लाख रुपये पकडे गए हैं, जिसमें 7 लाख रुपये शैलेन्द्र सिंह परिहार ठेकेदार के हैं जो कि निर्धारित रकम से ज्यादा है। इसी तरह 1 लाख रुपये अब्दुल मजीद के हैं, इसके अलावा दो गाडिय़ों में कम्बल भी पकडे गए हैं दोनों की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही पता चल पायेगा कि कोई चुनाव में उपयोग करने के लिए ले जा रहा था या नहीं। वहीँ ठेकेदार शैलेन्द्र सिंह परिहार का कहना है कि मैंने 9 लाख रुपये निकाले थे और 2 लाख रुपये खर्च हो गए, लाख रुपये बचे रह गए, जिसको जमा कराने बैंक की होम ब्रांच शहडोल ले जा रहे हैं मेरे पास इसके सभी सबूत हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *