भोपाल ! राजधानी स्थित गांधी चिकित्सा महाविद्यालय परिसर में 2 हजार बिस्तरों वाला अत्याधुनिक अस्पताल विकसित किया जाएगा। यह निर्णय आज मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की अध्यक्षता में आज हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में लिया गया। मंत्रिपरिषद ने अनूपपुर जिला चिकित्सालय को 2 सौ बिस्तरों वाले अस्पताल में परिवर्तित करने सहित कई अन्य प्रस्तावों को भी अपनी मंजूरी दे दी है। बैठक के बाद जनसंपर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने पत्रकारों को बताया, कि भोपाल के गांधी चिकित्सा महाविद्यालय परिसर में 2 हजार बिस्तरों वाले सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके प्रथम चरण के निर्माण के लिए 435 करोड़ 97 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई।
उन्होंने बताया, कि इसी तरह सौ बिस्तरों वाले जिला चिकित्सालय अनूपपुर का 200 बिस्तर में उन्नयन और अतिरिक्त 52 पद सृजन, उप-स्वास्थ्य केंद्र पसान का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उन्नयन और अतिरिक्त 7 पद सृजन तथा ग्राम मझगंवा, सिलौडी और बेलसरा में नवीन उप स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना और तीन ए.एन.एम. के पद सृजित करने की मंजूरी दी। डॉ. मिश्रा ने चिनौर जिला ग्वालियर में वाणिज्य, विज्ञान एवं कला संकाय, उमरियापान जिला कटनी में कला एवं विज्ञान संकाय, केशवाही जिला शहडोल में कला संकाय, राजनगर जिला अनूपपुर में कला संकाय के साथ नए महाविद्यालय की स्थापना की मंजूरी भी दे दी गई है। इसी तरह शासकीय महाविद्यालय जैतपुर में भूगोल एवं रसायन शास्त्र में स्नातकोत्तर कक्षाएँ, शासकीय महाविद्यालय जयसिंहनगर में राजनीति एवं रसायन शास्त्र में स्नातकोत्तर कक्षाएँ शुरू करने, शासकीय महाविद्यालय पुष्पराजगढ़ जिला अनूपपुर में विज्ञान संकाय, शासकीय महाविद्यालय बड़वारा जिला कटनी में वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय, शासकीय महाविद्यालय बिजुरी जिला अनूपपुर में स्नातक स्तर पर वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय शुरू करने की स्वीकृति दी गई है। इसके लिए मंत्रिपरिषद ने 74 शैक्षणिक और 72 अशैक्षणिक कुल 146 पद के सृजन की मंजूरी दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *