ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर संभाग के शिवपुरी में शहर के बीच मानस भवन में 8 नवम्बर को हुए नृशंस हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है।। मृतक मुकेश जाटव की हत्या उसी की पत्नी ने अपने दो प्रेमियों के साथ मिलकर की। इनमें से एक हम्माल है जबकि दूसरा वेटर। शिवपुरी पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि शहर के बीच हत्याकांड से पुलिस ने मामले को संवेदनशीलता से लिया। कोतवाली टीआई बादामसिंह यादव और एसडीओपी शिवसिंह भदौरिया की टीम सक्रिय हुई और रात को ही तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले में पुलिस को घटना स्थल से ही सुराग लगना शुरू हो गए थे। जिस दौरान पुलिस स्पॉट पर पहुंची और जांच कर रही थी उसी दौरान घटना स्थल से चंद फासले पर किराए से रह रही मृतक की पत्नी चंपा बार बार देखने आ रही थी। वह आती और वापस लौट जाती। फिर छत पर चढकर देखती।

पुलिस को यह सब अजीब लग ही रहा था कि तभी एक बालक टीआई बादामसिंह के पास आया और बताया कि जो फोटो मृतक मुकेश की जेब से मिला है वह चंपा आंटी का है। चंपा आंटी के कई प्रेमी हैं और वह बार बार आकर तांक झांक कर रही हैं। इसके साथ ही महिला पुलिस ने सबसे पहले चंपा को कब्जे में लिया। चंपा ने पुलिस को बताया कि एक दिन पहले उसका पति आया था फिर घर नहीं पहुंचा। लेकिन जब पुलिस ने अपने अंदाज में पूछताछ की तो चंपा टूट गई और उसने आरोपी कल्लू खान पठान, निवासी संजय कालोनी और छोटू रजक निवासी संजय कालोनी के साथ हत्याकांड को अंजाम देना स्वीकारा। यहां से पुलिस ने तेजी दिखाते हुए हम्माल कल्लू पठान और वेटर छोटू रजक को उठाया तो उन्होंने सारी कहानी बयां कर दी।

आरोपी कल्लू ने पुलिस को बताया कि आरोपी छोटू अक्सर कहता था कि वह मर्डर करना चाहता है। कैसे होता है। यहीं कारण रहा कि जब कल्लू ने मुकेश को रास्ते से हटाने की सोची तो उसने मौके पर छोटू को भी बुला लिया बाद में दोनों ने मिलकर हत्याकांड को अंजाम दे दिया।

सनसनी खेज हत्याकांड में यह भी खुलासा हुआ है कि चंपा मूलरूप से सागर की रहने वाली है। वहां उसकी पहली शादी हुई थी, लेकिन चंपा के मुताबिक उसका पति बीमारी से मर गया था। जबकि शिवपुरी आने के बाद दूसरी शादी जिससे हुई उसकी हत्या कर दी गई थी। जबकि तीसरी शादी कोर्ट मैरिज के माध्यम से मुकेश जाटव से हुई थी। बता दें कि दूसरे हत्याकांड का अब तक खुलासा नहीं हुआ है। यहीं कारण है कि एसपी चंदेल ने चंपा को पीआर पर लेने की बात कही है और पहले के दो पतियों के बारे में पूछताछ करने के निर्देश दिए हैं। उनका कहना है कि सागर सहित शिवपुरी में उसके पति की हत्या के संबंध में पुलिस किसी नतीजे पर पहुंच सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *