भोपाल। सांसद प्रज्ञा ठाकुर को फोन कॉल कर अश्लील मैसेज भेजने और सेक्सटॉर्शन करने वाले दो आरोपियों को भोपाल साइबर क्राइम ब्रांच ने राजस्थान के भरतपुर से गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच की टीम आरोपियों को मंगलवार को भोपाल लेकर आएगी। सांसद ने 6 फरवरी को टीटी नगर थाने में शिकायत दी थी।
साइबर क्राइम ब्रांच पुलिस ने सांसद प्रज्ञा ठाकुर को अश्लील मैसेज और सेक्सटॉर्शन करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों की उम्र 21 और 23 साल बताई जा रही है। दोनों सगे भाई हैं और 8वीं तक पढ़े हैं। भोपाल पहुंचने के बाद आरोपियों से पूछताछ की जाएगी।
बता दें सांसद प्रज्ञा ठाकुर को 6 फरवरी शाम 7 बजे वाट्सएप पर वीडियो कॉल आया था। जिसके बाद एक लड़की ने अपने कपड़े उतारने शुरू कर दिए। इसके बाद सांसद ने अपना फोन काट दिया। इसके बाद एक दूसरे नंबर से सांसद को लड़की का रिकॉर्डिंग वीडियों भेजा गया। इसके साथ ही आरोपी ने सांसद से मांग नहीं मानने पर उनका यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी दी। इस पर सांसद ने तुरंत टीटी नगर थाने को शिकायत दी। इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर मामले में जांच शुरू की थी।