फिल्म ऐक्ट्रेस कंगना रनौत के घर को बीएमसी द्वारा अवैध बताकर तोड़ने मामले में गुरुवार को बॉम्बे हाई कोर्ट में मामले की सुनवाई हुई। जिसमे दोनों ही पक्षों ने समय दिए जाने की मांग की जिस पर कोर्ट ने मामले की सुनवाई को 22 सितबंर तक स्थगित कर दिया है। हालांकि बीएमसी ने कोर्ट में हलफनामा देकर अपनी कार्रवाई को सही बताया है।
कंगना के वकील ने मांगा समय
ऐक्ट्रेस कंगना रनौत के वकील ने कोर्ट से तीन दिन का समय मांगा उन्होंने कहा की इस मामले में कई बातों को कोर्ट के सामने रखना है। इसलिए मुझे कुछ मोहलत दी जाए कंगना के वकील को कोर्ट में 14 सितम्बर तक अपना जवाब देंगे। जबकि बीएमसी को अपना जवाब 18 सितंबर तक देना होगा। कंगना के वकील ने कोर्ट में कहा की बीएमसी ने नोटिस देने के पहले ही अतिक्रमण हटाने की तैयारी कर ली थी। उन्होंने यह भी कहा की नुकसान भरपाई की मांग करेंगे।
बीएमसी ने कहा अवैध निर्माण था इसलिए तोड़ा
बीएमसी ने कोर्ट में दिए अपने एफिडेविट कहा है की हमारी कार्रवाई बिकुल सही है। कंगना ने अवैध निर्माण किया था इसलिए उसे तोड़ा गया है। बीएमसी ने बताया की यह पहले एक बंगला था। जिसे कंगना ने अवैध रूप से दफ्तर में तब्दील किया और अंदर भी अनाधिकृत निर्माण किए गए थे।
फिलहाल बीएमसी की कार्रवाई पर रोक
बॉम्बे हाई कोर्ट ने फिलहाल बीएमसी की किसी भी कार्रवाई पर रोक लगाई है। कोर्ट ने कहा है की मामले की सुनवाई तक अब न इसमें कुछ टूटेगा और ना कुछ जुड़ेगा मामले की अगली सुनाई 22 सितंबर को होगी।