नई दिल्ली. विश्व भर में कोरोना वायरस का कहर जारी है. भारत में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मामलों के आंकड़े रोज नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 11 लाख के आंकड़े को पार कर गया है. वहीं, अभी तक 6,77,423 लोग इस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में देश में 38,902 नए मामले सामने आए हैं और 543 लोगों की मौत हुई है. कोरोना से जुड़े सभी अपडेट्स के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें.
पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,278 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 42,487 हो गई.
गुजरात में पिछले 24 घंटे में 965 नए केस
गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 965 नए मामले सामने आए जिसके साथ रविवार को यहां कोविड-19 के कुल 48,441 मामले हो गए. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 20 और संक्रमित मरीजों की मौत के साथ राज्य में संक्रमण के कारण मरने वाले लोगों की संख्या 2,147 हो गई.
बिहार में कोरोना से 179 की मौत
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान दो और व्यक्तियों की मौत हो जाने से इस रोग से अब तक मरने वालों की संख्या 179 हो गई है. इसके साथ ही इस अवधि में संक्रमण के 1,412 नए मामले सामने आने से कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 26,379 हो गई है.
