बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में रेत के डंपर चलाने देने के बदले में भैंसदेही एसडीओपी एमएस बडगूजर ने कांग्रेस के मंडलम अध्यक्ष से 25 हजार रुपए रिश्वत मांगी। मंडलम अध्यक्ष की शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस ने भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा 7 के तहत भैंसदेही एसडीओपी पर केस दर्ज किया। शिकायत के आधार पर लोकायुक्त पुलिस भोपाल की टीम ने जांच कराने के साथ ही दोनों के बीच हुई बात रिकॉर्ड की। रिश्वत लेते हुए एसडीओपी को रंगे हाथों पकडने के लिए टीम दो दिन तक भैंसदेही में डेरा डाले रही। टीम के आने की भनक लगते ही एसडीओपी गायब हो गए।
बैतूल जिले के भैंसदेही के कांग्रेस मंडलम अध्यक्ष धर्मेंद्र मालवीय ने बताया एसडीओपी एमएस बडगूजर मुझसे ट्रक में रेत और गिट्टी का परिवहन करने के बदले में 25 हजार रुपए की रिश्वत की मांग कर रहे थे। उन्होंने कहा यदि रिश्वत नहीं दी जाएगी तो रास्ते में ट्रक को पकड़ लिया जाएगा। इस अनुचित मांग को लेकर 1 नवंबर को एसडीओपी की शिकायत लोकायुक्त पुलिस में की। लोकायुक्त पुलिस ने एसडीओपी से हुई बात की रिकॉडिंग जांच कराने के बाद मामला सही पाया तो भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा 7 के तहत प्रकरण दर्ज किया। एसडीओपी से उनका पक्ष जानने उनके मोबाइल नंबर 9926251420 पर कई बार कॉल किया लेकिन उन्होंने रिसीव नहीं किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *