भोपाल ! राजस्व, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने हुजूर तहसील कार्यालय में पहुँचकर कम्प्यूटर सेंटर में खसरा, बी-1 लेने के लिए लगी लाइन में खड़े होकर किसानों की समस्याएँ देखी। वे आम आदमी की तरह एक कार में सवार होकर वहां पहुंचे। श्री गुप्ता ने कार्य में लापरवाही एवं अनियमितता पर तीन पटवारी को निलंबित करने और तहसीलदार तथा नायब तहसीलदार को कारण बताओ सूचना-पत्र देने के निर्देश दिये। उन्होंने एक सप्ताह में रिपोर्ट देने का निर्देश एसडीएम सुश्री माया अवस्थी को दिया। श्री गुप्ता ने कहा कि किसानों को परेशान करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा।
श्री गुप्ता ने पटवारी चरण सिंह लवाना, अमित दीक्षित और महेश राजन को निलंबित करने तथा तहसीलदार सुधीर कुशवाहा एवं नायब तहसीलदार सुनील शर्मा और राजेन्द्र शर्मा को नोटिस देने के निर्देश दिये। उन्होंने एसडीएम से कहा कि कम्प्यूटर सेंटर में आ रही समस्याओं की जानकारी दें। समय-सीमा में रिकार्ड अपडेट करवायें। राजस्व मंत्री ने कहा कि लंबित प्रकरणों की पंजी का मासिक निरीक्षण करें। तहसीलदार कार्यालय की पंजी का निरीक्षण एसडीएम और पटवारी की पंजी का निरीक्षण तहसीलदार करें। उन्होंने सेंटर में पदस्थ स्टॉफ की उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कहा कि ऑफिस में पहुँचने वाले हर आवेदन को पंजी किया जाये। श्री गुप्ता ने शिवनारायण, रामकुमार पाटीदार और मदनलाल सहित अन्य किसानों से बात कर उनकी समस्याएँ जानी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *