बॉलिवुड ऐक्ट्रेस फातिमा सना शेख का कहना है कि उन्हें अपने करियर में कई रिजेक्श का सामना करना पड़ा है। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें फिल्म की हीरोइन बनने के लिए योग्य नहीं समझा गया क्योंकि वह दीपिका पादुकोण और ऐश्वर्या राय जैसी नहीं दिखती थीं। इसके साथ ही फातिमा सना शेख ने यौन शोषण से लेकर कास्टिंग काउच के बारे में खुलकर बात की।

फातिमा सना शेख ने पिंकविला को दिए गए इंटरव्यू में बताया, ‘मुझे कई बार कहा गया था कि तुम कभी हीरोइन नहीं बनोगी। तुम दीपिका पादुकोण और ऐश्वर्या राय जैसी नहीं दिखती हो। तुम कैसे हीरोइन बनोगी? इस तरह लोगों ने मुझे नीचा दिखाया। लेकिन अब जब मैं पीछे मुड़कर देखती हूं तो मुझे लगता है कि वह काफी सही था। यह सुंदरता का मानक है कि एक हीरोइन बनने के लिए ऐसा होना चाहिए।

फातिमा सना शेख ने आगे बताया, ‘मैंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में सेक्सिज्म का सामना किया। उन्होंने यह खुलासा किया कि समाज में सेक्सिज्म इतना ज्यादा है कि जब मैं तीन साल की थी, तब मेरे साथ छेड़छाड़ की गई थी। मेरा ऐसे लोगों से सामना हुआ है जिन्होंने मुझसे कहा कि नौकरी पाने का एकमात्र तरीका सेक्स है। इस वजह से कई बार ऐसा हुआ है कि मेरे हाथ से फिल्मों में काम करने के कई सारे मौके निकल गए।’

वर्कफ्रंट की बात करें तो फातिमा सना शेख जल्द ही डायरेक्टर ‘लूडो’ और ‘सूरज पे मंगल भारी’ में नजर आएंगी। उन्होंने आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ के साथ अपना डेब्यू किया था। यह अब तक की सबसे सफल हिंदी फिल्म है। इस फिल्म में उनके काम की तारीफ हुई थी। बता दें कि फातिमा सना शेख ‘इश्क’, ‘चाची 420’, ‘वन टू का फोर’, ‘बड़े दिलवाला’ जैसी फिल्मों में चाइल्ड आर्टिस्ट के रोल में नजर आ चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *